होशेआ 6:1-11, होशेआ 7:1-16 HCV

होशेआ 6:1-11

इस्राएल प्रायश्चित न करनेवाला

“आओ, हम याहवेह की ओर लौटें.

उसने हमें फाड़कर टुकड़े-टुकड़े कर दिया है

पर वह हमें चंगा करेंगे;

उन्होंने हमें चोट पहुंचाई है,

पर वही हमारे घावों पर मरहम पट्टी करेंगे.

दो दिन के बाद वह हममें सुधार लाएंगे;

और तीसरे दिन वह हमें हमारे पूर्व स्थिति में ले आएंगे,

ताकि हम उनकी उपस्थिति में बने रहें.

आओ, हम याहवेह को मान लें;

आओ, हम उसको जानने के लिये यत्न करें.

जिस प्रकार निश्चित रूप से सूर्य उदय होता है,

उसी प्रकार वह भी निश्चित रूप से प्रगट होंगे;

वह हमारे पास ठंड के वर्षा के समान,

वर्षा ऋतु के बारिश के समान आएंगे, जो भूमि को सींच जाती है.”

“हे एफ्राईम, मैं तुम्हारे लिये क्या कर सकता हूं?

हे यहूदाह, मैं तुम्हारे लिये क्या कर सकता हूं?

तुम्हारा प्रेम सुबह के कोहरे के समान,

बड़े सबेरे पड़नेवाले ओस के समान है, जो गायब हो जाती है.

इसलिये मैंने तुम्हें अपने भविष्यवक्ताओं के द्वारा काटकर टुकड़े-टुकड़े कर डाला,

मैंने अपने मुंह के वचन से मार डाला है—

तब मेरा न्याय सूर्य के समान आगे बढ़ता है.

क्योंकि मैं बलिदान से नहीं, पर दया से,

और होमबलि की अपेक्षा से नहीं, परमेश्वर को मानने से प्रसन्‍न होता हूं.

आदम के जैसे, उन्होंने वाचा को तोड़ दिया है;

उन्होंने वहां मेरे साथ विश्वासघात किया था.

गिलआद दुष्ट काम करनेवालों का एक शहर है,

वहां खून के पद-चिन्हों के निशान हैं.

जैसे लुटेरे अपने शिकार के लिये छिपकर घात में रहते हैं,

वैसे ही पुरोहितों के गिरोह भी करते हैं;

वे अपनी बुरी योजनाओं को पूरा करते हुए,

शेकेम के रास्ते पर हत्या करते हैं.

मैंने इस्राएल में एक भयावह चीज़ देखी है:

वहां एफ्राईम को वेश्यावृत्ति के लिये दिया जाता है,

इस्राएल अशुद्ध होता है.

“हे यहूदिया, तुम्हारे लिए

कटनी का एक दिन ठहराया गया है.

“जब मैं अपने लोगों के पुराने दिनों को लौटा लाऊंगा,

Read More of होशेआ 6

होशेआ 7:1-16

जब मैं इस्राएल को चंगा करूंगा,

एफ्राईम के पाप

और शमरिया के अपराध प्रगट किए जाएंगे.

वे धोखा देते हैं,

चोर घरों में चोरी करते हैं,

लुटेरे गलियों में लूटमार करते हैं;

पर वे यह नहीं समझते

कि मैं उनके सब बुरे कामों को याद रखता हूं.

उनके पाप उन्हें पूरी तरह खा जाते हैं;

उनके काम हमेशा मेरी दृष्टि में बने रहते हैं.

“वे राजा को अपनी दुष्टता,

और राजकुमारों को अपने झूठी बातों से खुश रखते हैं.

वे सबके सब व्यभिचारी हैं,

एक जलते हुए चूल्हे के समान

जिसकी आग को रोटी बनानेवाला तब तक तेज नहीं करता

जब तक वह आटा गूंधकर पकाने के लिए तैयार नहीं कर लेता.

हमारे राजा के त्योहार के दिन

राजकुमार दाखमधु पीकर उत्तेजित होते हैं,

और वह हंसी उड़ानेवालों के साथ शामिल होता है.

उनके ह्रदय एक चूल्हे के समान हैं;

वे उसके पास षड़्‍यंत्र रचकर जाते हैं.

उनकी लालसा रात भर सुलगती रहती है;

और सुबह यह आग की ज्वाला की तरह भभक उठती है.

वे सबके सब चूल्हे के समान गर्म हैं;

वे अपने शासकों को भस्म कर देते हैं.

उनके सब राजा मारे जाते हैं,

पर उनमें से कोई भी मुझे नहीं पुकारता.

“एफ्राईम अन्य राष्ट्रों के लोगों के साथ घुल-मिल जाता है;

एफ्राईम उस रोटी के समान है, जिसे पकाते समय पलटा नहीं गया है.

परदेशी उसकी शक्ति का शोषण करते हैं,

पर वह इसे समझ नहीं पाता है.

उसके बाल पकते जा रहे हैं,

पर वह ध्यान नहीं देता है.

इस्राएल का अहंकार उसके विरुद्ध गवाही देता है,

पर इन सबके बावजूद

वह याहवेह अपने परमेश्वर के पास लौटकर नहीं आता

या उसकी खोज नहीं करता.

“एफ्राईम एक पेंडुकी की तरह है,

जो आसानी से धोखा खाता है और निर्बुद्धि है—

उन्होंने सहायता के लिए मिस्र को पुकारा,

अब अश्शूर की ओर जाते हैं.

जब वे जाते हैं, तब मैं उन पर अपना जाल डालूंगा;

मैं उन्हें आकाश के पक्षियों के समान नीचे गिरा दूंगा.

जब मैं सुनूंगा कि वे एक साथ झुंड में इकट्ठा हो रहे हैं,

तो मैं उन्हें पकड़ लूंगा.

उन पर हाय,

क्योंकि वे मुझसे अलग हो गये हैं!

सर्वनाश हो उनका,

क्योंकि उन्होंने मेरे विरुद्ध विद्रोह किया है!

मैं उन्हें छुड़ाने की इच्छा रखता हूं

पर वे मेरे बारे में झूठ बोलते हैं.

वे मुझे अपने हृदय से नहीं पुकारते

पर अपने बिछौने पर पड़े विलाप करते हैं.

अनाज और नई दाखमधु के लिये

वे अपने देवताओं से याचना करते हुए अपने आपको घायल करते हैं,

पर वे मुझसे दूर रहते हैं.

मैंने उन्हें प्रशिक्षित किया और उनकी सेना को सशक्त किया,

पर वे मेरे ही विरुद्ध षड़्‍यंत्र रचते हैं.

वे सर्वोच्च परमेश्वर की ओर नहीं फिर रहे हैं;

वे त्रुटिपूर्ण धनुष के समान हैं.

उनके अगुएं घमंड से भरी बातों के कारण

तलवार से मारे जाएंगे.

इसी कारण से उन्हें मिस्र देश में

ठट्ठों में उड़ाया जाएगा.

Read More of होशेआ 7