होशेआ 3:1-5, होशेआ 4:1-19, होशेआ 5:1-15 HCV

होशेआ 3:1-5

होशेआ का अपनी पत्नी के साथ समझौता

याहवेह ने मुझसे कहा, “जाओ, और अपना प्रेम अपनी पत्नी को फिर से दिखाओ, यद्यपि उसे कोई और पुरुष प्रेम करता है और वह एक व्यभिचारिणी है. उससे ऐसा प्रेम करो, जैसा याहवेह इस्राएलियों से प्रेम करते हैं, यद्यपि वे दूसरे देवताओं की ओर फिरकर पवित्र किशमिश की बट्टी से प्रेम रखते हैं.”

इसलिये मैंने उसे पन्द्रह शेकेल3:2 पन्द्रह शेकेल लगभग 170 ग्राम चांदी और लगभग एक होमेर और एक लेथेक3:2 एक होमेर और एक लेथेक लगभग 195 किलोग्राम जौ में खरीद लिया. तब मैंने उससे कहा, “तुम्हें मेरे साथ कई दिनों तक रहना है; तुम्हें वेश्या नहीं बनना है या किसी भी पुरुष के साथ अंतरंग संबंध नहीं बनाना है, और मैं भी तुम्हारे साथ ऐसा ही व्यवहार करूंगा.”

क्योंकि इस्राएली लोग बहुत दिनों तक बिना राजा या राजकुमार, बिना बलि या पवित्र पत्थर, बिना एफ़ोद या गृह-देवताओं के रहेंगे. उसके बाद इस्राएली लोग लौटेंगे और याहवेह, अपने परमेश्वर तथा दावीद, अपने राजा की खोज करेंगे. वे आखिरी के दिनों में कांपते हुए याहवेह के पास और उसके आशीषों के लिये आएंगे.

Read More of होशेआ 3

होशेआ 4:1-19

इस्राएल के विरुद्ध आरोप

हे इस्राएली लोगों, याहवेह की बात को सुनो,

क्योंकि तुम जो इस देश में रहते हो,

तुम्हारे ऊपर याहवेह एक दोष लगानेवाला है:

“इस देश के निवासियों में परमेश्वर के प्रति

न तो विश्वासयोग्यता, न प्रेम, और न ही परमेश्वर को माननेवाली बात है.

यहां सिर्फ शाप, झूठ और हत्या,

चोरी, और व्यभिचार है;

वे सब सीमाओं को लांघ जाते हैं,

और खून के बदले खून बहाते हैं.

यही कारण है कि यह देश सूख जाता है,

इसमें सब रहनेवाले बेकार हो जाते हैं;

भूमि के जानवर, आकाश के पक्षी

और समुद्र की मछलियां नष्ट हो जाती हैं.

“पर कोई भी दोष न लगाए,

कोई भी दूसरे पर आरोप न लगाए,

क्योंकि तुम्हारे लोग उनके समान हैं

जो पुरोहित के ऊपर दोष लगाते हैं.

तुम दिन-रात ठोकर खाते हो,

और तुम्हारे साथ भविष्यवक्ता भी ठोकर खाते हैं.

इसलिये मैं तुम्हारी माता को नाश कर दूंगा—

मेरे लोग ज्ञान की कमी के कारण नाश होते हैं.

“क्योंकि तुमने ज्ञान को अस्वीकार किया है,

मैं भी तुम्हें पुरोहित के रूप में अस्वीकार करता हूं;

क्योंकि तुमने अपने परमेश्वर के कानून की उपेक्षा की है,

मैं भी तुम्हारे बच्चों की उपेक्षा करूंगा.

जितने ज्यादा पुरोहित थे,

उतने ज्यादा उन्होंने मेरे विरुद्ध पाप किया;

उन्होंने अपने महिमामय परमेश्वर के बदले में कलंकित चीज़ को अपना लिया.

मेरे लोगों के पाप इन पुरोहितों के भोजन बन गए हैं

और वे उनके दुष्टता का आनंद लेते हैं.

और यह ऐसा ही होगा: जैसे लोगों की दशा, वैसे पुरोहितों की दशा.

मैं उन दोनों को उनके चालचलन का दंड दूंगा

और उन्हें उनके कार्यों का बदला दूंगा.

“वे खाएंगे पर उनके पास पर्याप्‍त भोजन नहीं होगा;

वे व्यभिचार में लिप्‍त होंगे पर बढ़ेंगे नहीं,

क्योंकि उन्होंने याहवेह को छोड़ दिया है

ताकि वे व्यभिचार कर सकें;

पुरानी एवं नई दाखमधु उनकी समझ भ्रष्‍ट कर देती है.

मेरे लोग लकड़ी की मूर्तियों से सलाह लेते हैं,

और दैवीय छड़ी उनका भविष्य बताती है.

व्यभिचार की एक आत्मा उन्हें भटका देती है;

वे अपने परमेश्वर से विश्वासघात करते हैं.

वे पहाड़ों के शिखर पर बलिदान करते हैं

और वे पहाड़ियों पर

बांज, चिनार और एला वृक्षों के नीचे भेंटों को जलाते हैं,

जहां अच्छी छाया होती है.

इसलिये तुम्हारी बेटियां वेश्यावृत्ति करने जाती हैं

और तुम्हारी पुत्रवधुएं व्यभिचार करती हैं.

“जब तुम्हारी बेटियां वेश्यावृत्ति के लिये जाएंगी

तो मैं उन्हें दंड न दूंगा,

और न ही तुम्हारी पुत्रवधुओं को दंड दूंगा

जब वे व्यभिचार के लिए जाएंगी,

क्योंकि पुरुष स्वयं वेश्याओं के साथ रहते हैं

और मंदिर की वेश्याओं के साथ बलि चढ़ाते हैं—

नासमझ लोग नष्ट हो जाएंगे.

“हे इस्राएल, हालांकि तुम व्यभिचार करते हो,

पर यहूदिया दोषी न होने पाए.

“न तो गिलगाल जाओ

और न ही ऊपर बेथ-आवेन4:15 बेथ-आवेन अर्थ दुष्टता का घर को जाओ.

और न ही यह शपथ खाना, ‘जीवित याहवेह की शपथ!’

इस्राएली लोग हठीली कलोर

के समान हठीले हैं.

तब याहवेह उनको चरागाह में

मेमने की तरह कैसे चरा सकते हैं?

एफ्राईम मूर्तियों से जुड़ गया है;

उसे अकेला छोड़ दो!

यहां तक कि जब उनकी दाखमधु भी खत्म हो जाती है,

तब भी वे वेश्यावृत्ति में लिप्‍त रहते हैं;

उनके शासक लज्जाजनक कामों से बहुत प्रेम रखते हैं.

बवंडर उड़ाकर ले जाएगा,

और उनके बलिदानों के कारण उन्हें लज्जित होना पड़ेगा.

Read More of होशेआ 4

होशेआ 5:1-15

इस्राएल के विरुद्ध न्याय

“हे पुरोहितो, यह बात सुनो!

हे इस्राएलियो, ध्यान दो!

राज घरानो, सुनो!

यह न्याय तुम्हारे विरुद्ध है:

तुम मिज़पाह में एक फंदा बन गये हो,

ताबोर में बिछाये गये एक जाल हो.

विद्रोहियों ने घोर नरसंहार किया है,

मैं उन सबको अनुशासित करूंगा.

मैं एफ्राईम के बारे में सब कुछ जानता हूं;

इस्राएल की बात मुझसे छिपी नहीं है.

हे एफ्राईम, तुम वेश्यावृत्ति में लिप्‍त हो;

इस्राएल भ्रष्‍ट हो गया है.

“उनके काम उन्हें

अपने परमेश्वर की ओर लौटने नहीं देते.

वेश्यावृत्ति की आत्मा उनके दिल में है;

वे याहवेह को नहीं मानते हैं.

इस्राएल का घमंड उसी के विरुद्ध गवाही देता है;

इस्राएली, और तो और एफ्राईम भी अपने पापों में लड़खड़ाते हैं;

यहूदिया भी उनके साथ लड़खड़ाता है.

जब वे अपनी भेड़-बकरी और गाय-बैल के झुंड को लेकर

याहवेह की खोज में जाते हैं,

तो याहवेह उन्हें नहीं मिलते हैं;

क्योंकि उन्होंने अपने आपको उनसे अलग कर लिया है.

उन्होंने याहवेह के साथ विश्वासघात किया है;

वे अवैध बच्‍चे पैदा करते हैं.

जब वे नये चांद के भोज का उत्सव मनाएंगे,

तो वह उनके खेतों को निगल जाएगा.

“गिबियाह नगर में तुरही बजाओ,

रामाह नगर में नरसिंगा फूंको.

बेथ-आवेन5:8 बेथ-आवेन अर्थ दुष्टता का घर में युद्ध की घोषणा ऊंची आवाज में करो;

हे बिन्यामिन, हमारी अगुवाई करो.

हिसाब करने के दिन

एफ्राईम बेकार हो जाएगा.

इस्राएल के गोत्रों के बीच

मैं उसी बात की घोषणा करूंगा, जिसका होना निश्चित है.

यहूदिया के अगुए उनके जैसे हैं

जो सीमा के पत्थरों को हटाते हैं.

उन पर मैं अपना कोप

पानी के बाढ़ की तरह उंडेलूंगा.

एफ्राईम सताया जाता है,

न्याय में कुचला गया है,

क्योंकि उसने मूर्तियों के पीछे जाने की ठानी है.

मैं एफ्राईम के लिए कीड़े के समान,

और यहूदाह के लोगों के लिए एक सड़न के जैसा हूं.

“जब एफ्राईम ने अपनी बीमारी,

और यहूदिया ने अपने घाव को देखा,

तब एफ्राईम अश्शूर की तरफ गया,

और बड़े राजा से सहायता की याचना की.

परंतु वह तुम्हें न तो चंगा कर सकता है,

और न ही तुम्हारे घावों को ठीक कर सकता है.

क्योंकि एफ्राईम के लिए मैं एक सिंह के जैसा,

और यहूदाह के लिए एक बड़े सिंह के जैसा हो जाऊंगा.

मैं उन्हें फाड़कर टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा और चला जाऊंगा;

मैं उन्हें उठाकर ले जाऊंगा, और उन्हें छुड़ाने वाला कोई न होगा.

जब तक वे अपने अपराध को मान नहीं लेते

और मेरी ओर लौट नहीं आते

मैं अपने स्थान में नहीं लौटूंगा;

अपनी दुर्गति के समय

वे मन लगाकर मेरी खोज करेंगे.”

Read More of होशेआ 5