1 इतिहास 2:18-55, 1 इतिहास 3:1-24, 1 इतिहास 4:1-8 HCV

1 इतिहास 2:18-55

हेज़रोन के पुत्र कालेब

हेज़रोन के पुत्र कालेब को उसकी पत्नी अत्सूबा और येरिओथ से ये पुत्र पैदा हुए:

येशर, शोबाब और अर्दोन.

जब अत्सूबा की मृत्यु हुई, कालेब ने एफ़राथा से विवाह कर लिया, जिसने हूर को जन्म दिया.

हूर उरी का पिता हुआ और उरी बसलेल का.

इसके बाद में हेज़रोन ने माखीर की पुत्री से संबंध बनाया, माखीर गिलआद का पिता था. उसने साठ वर्ष की उम्र में उससे विवाह किया और उससे सेगूब का जन्म हुआ.

सेगूब याईर का पिता हुआ, जो गिलआद में तेईस नगरों का स्वामी था.

(किंतु गेशूर और अराम ने हव्वोथ-याईर, केनाथ और इन क्षेत्रों के साठ गांव इनसे छीन लिए.)

ये सभी गिलआद के पिता माखीर के वंश के थे.

कालेब-एफ़राथा में हेज़रोन की मृत्यु के बाद हेस्रोन की पत्नी अबीयाह ने अशहूर को जन्म दिया, जो तकोआ का पिता था.

हेज़रोन के पुत्र येराहमील

हेज़रोन के पहलौठे येराहमील के पुत्र थे:

पहलौठा राम, इसके बाद बूना, औरेन, ओज़ेम और अहीयाह. येराहमील की एक अन्य पत्नी भी थी, जिसका नाम था अटाराह; जो ओनम की माता थी.

येराहमील के पहलौठे राम के पुत्र:

माअज़, यामिन और एकर.

ओनम के पुत्र:

शम्माई और यादा.

शम्माई के पुत्र:

नादाब और अबीशूर. अबीशूर की पत्नी का नाम था अबीहाइल, जिससे आहबान और मोलिद का जन्म हुआ.

नादाब के पुत्र:

सेलेद और अप्पाईम. सेलेद निःसंतान ही मर गया.

अप्पाईम का पुत्र:

इशी था, इशी का शेशान, शेशान का अहलाई.

शम्माई के भाई यादा के पुत्र:

येथेर और योनातन थे. येथेर निःसंतान ही चल बसा.

योनातन के पुत्र थे:

पेलेथ और ज़ाज़ा.

ये थे येराहमील के वंशज.

शेशान के कोई पुत्र न हुआ, उसके सिर्फ पुत्रियां ही पैदा हुईं.

शेशान का यारहा नामक एक मिस्री दास था. शेशान ने अपनी पुत्री का विवाह अपने इसी दास से कर दिया. जिससे अत्तई का जन्म हुआ.

अत्तई नाथान का पिता था,

नाथान ज़ाबाद का,

ज़ाबाद एफलाल का,

एफलाल ओबेद का पिता था.

ओबेद येहू का,

और येहू अज़रियाह का.

अज़रियाह हेलेस का,

और हेलेस एलासाह का.

एलासाह सिसमाई का,

और सिसमाई शल्लूम का.

शल्लूम येकामियाह का,

और येकामियाह एलीशामा का.

कालेब के वंश

येराहमील के भाई कालेब के पुत्र:

उसका पहलौठा मेषा, जो ज़ीफ़ का पिता था,

और दूसरा मारेशाह हेब्रोन का.

हेब्रोन के पुत्र:

कोराह, तप्पूआह, रेकेम और शेमा.

रेहाम का पिता था शेमा,

जो योरकिअम का पिता था,

और रेकेम शम्माई का पिता था.

शम्माई का पुत्र था माओन;

माओन बेथ-त्सूर का पिता था.

कालेब की उप-पत्नी एफाह ने,

हारान, मोत्सा और गज्ज़ा को जन्म दिया,

और हारान गज्ज़ा का पिता हुआ.

याहदाई के पुत्र:

रेगेम, योथाम, गेशन, पेलेत, एफाह और शाफ़.

कालेब की उप-पत्नी माकाह ने,

शेबर और तिरहाना को जन्म दिया.

उसने शाफ़ को भी जन्म दिया, जो मदमन्‍नाह का पिता था

और शेवा को भी, जो मकबेनाह और गिबिया का पिता था.

कालेब की पुत्री का नाम अक्सा था.

ये सभी कालेब के वंश के थे.

एफ़राथाह के पहलौठे हूर के पुत्र:

किरयथ-यआरीम का पिता शोबल, बेथलेहेम का पिता सालमा और बेथ-गादर का पिता हारेफ़

किरयथ-यआरीम के पिता शोबल के अन्य पुत्र भी थे हारोएह:

मेनुहोथ नगरवासियों का आधा भाग, और किरयथ-यआरीम नगर के परिवार: इथरी, पुथी, शुमार्था और मिशराई. इन्हीं से सोराही और एशताओली वंश के लोग पैदा हुए.

सालमा के पुत्र:

बेथलेहेम, नेतोफ़ाथी, अतारोथ-बेथ-योआब और आधे सोरि मानाहाथी, याबेज़ नगरवासी शास्त्रियों के वंशज: तीराही, शिमियाथी और सुकाथी. ये केनी जाति के वे लोग हैं, जो हम्माथ से आए थे, जो रेखाब वंश का मूल था.

Read More of 1 इतिहास 2

1 इतिहास 3:1-24

दावीद-वंशज

निम्न लिखित दावीद के वे पुत्र हैं, जिनका जन्म हेब्रोन में हुआ था:

पहलौठा अम्मोन, जो येज़्रीलवासी अहीनोअम से पैदा हुआ था;

दूसरा दानिएल, जिसका जन्म कर्मेल अबीगइल से;

तीसरा अबशालोम, जिसका जन्म माकाह से हुआ, जो गेशूर के राजा तालमाई की पुत्री थी;

चौथा पुत्र था अदोनियाह, जिसकी माता थी हेग्गीथ;

पांचवा पुत्र था शेपाथियाह जिसकी माता थी अबीताल;

छठा इथ्रियाम, जिसका जन्म दावीद की पत्नी एग्लाह से हुआ.

हेब्रोन में दावीद के, जहां उन्होंने साढ़े सात साल शासन किया था, छः पुत्र पैदा हुए.

येरूशलेम में उन्होंने तैंतीस साल शासन किया. येरूशलेम में अम्मिएल की पुत्री बाथशुआ से उनकी ये चार संतान पैदा हुईं:

शिमिया, शोबाब, नाथान और शलोमोन.

इसके बाद इबहार, एलीशामा, एलिफेलेत, नोगाह, नेफ़ेग, याफिया, एलीशामा, एलियादा और एलिफेलेत-कुल नौ पुत्र.

ये सभी दावीद के पुत्र थे उन पुत्रों के अलावा, जो उनकी उपपत्नियों से पैदा हुए थे. इनकी तामार नाम की एक बहन थी.

यहूदिया के राजा

शलोमोन का पुत्र रिहोबोयाम,

उसका पुत्र अबीयाह,

उसका पुत्र आसा और

उसका पुत्र यहोशाफ़ात था,

उसका पुत्र यहोराम,

उसका पुत्र अहज़्याह,

उसका पुत्र योआश,

उसका पुत्र अमाज़्याह,

उसका पुत्र अज़रियाह,

उसका पुत्र योथाम,

उसका पुत्र आहाज़,

उसका पुत्र हिज़किय्याह,

उसका पुत्र मनश्शेह,

उसका पुत्र अमोन,

उसका पुत्र योशियाह,

योशियाह के पुत्र:

पहिलौंठा योहानन,

दूसरा यहोइयाकिम,

तीसरा सीदकियाहू,

व चौथा शल्लूम,

यहोइयाकिम के पुत्र थे यकोनियाह: (या यहोइयाखिन)

उसका पुत्र सीदकियाहू.

यहोइयाखिन के वंशज

बंदी यकोनियाह के पुत्र:

शिअलतिएल और मालखीरम, पेदाइयाह, शेनात्सार, येकामियाह, होशामा और नेदाबियाह.

पेदाइयाह के पुत्र:

ज़ेरुब्बाबेल और शिमेई.

ज़ेरुब्बाबेल के पुत्र:

मेशुल्लाम और हननियाह. उनकी बहन का नाम शेलोमीथ था. इनके अलावा हशूबाह, ओहेल, बेरेखियाह, हसादिया और यूशबहेसेद, जो पांच पुत्र थे.

हननियाह के पुत्र:

पेलातियाह और येशाइयाह, उसका पुत्र रेफ़ाइयाह, उसका पुत्र आरनन, उसका पुत्र ओबदिया, उसका पुत्र शेकानियाह.

शेकानियाह का पुत्र शेमायाह:

शेमायाह के पुत्र थे: हत्तुष, यिगाल, बारियाह, नेअरियाह और शाफात, कुल छः भाई.

नेअरियाह के पुत्र:

एलिओएनाइ, हिज़किय्याह और अज़रीकाम—ये तीन थे.

एलिओएनाइ के पुत्र:

होदवियाह, एलियाशिब, पेलाइयाह अक्कूब, योहानन, देलाइयाह और अनानी, जो सात भाई थे.

Read More of 1 इतिहास 3

1 इतिहास 4:1-8

यहूदाह गोत्रज

यहूदाह के पुत्र:

पेरेज़, हेज़रोन, कारमी, हूर और शोबल.

शोबल का पुत्र रेआइयाह याहाथ का पिता था, याहाथ अहूमाई और लाहाद का. ये सोराहियों के मूल पुरुष थे.

एथाम के पुत्र ये थे:

येज़्रील, इशमा और इदबाश. इनकी बहन का नाम था हासलेलपोनी. पेनुएल गेदोर का पिता हुआ और एज़र हुशाह का.

बेथलेहेम के पिता, एफ़राथा के पहलौठे हूर के पुत्र ये थे

अशहूर, तकोआ के पिता की दो पत्नियां थी, हेलाह और नाराह.

नाराह ने उसके लिए अहुज्ज़ाम, हेफेर, तेमेनी और हाअहाष्तारी को जन्म दिया. ये सभी नाराह के पुत्र थे.

हेलाह के पुत्र:

ज़ेरेथ, ज़ोहार, एथनन. और कोज़ पिता था अनूब तथा ज़ोबेबाह का और अहरहेल के वंश का पिता था हारूम.

Read More of 1 इतिहास 4