यहोशू 12 – Hindi Contemporary Version HCV

Hindi Contemporary Version

यहोशू 12:1-24

इस्राएल द्वारा पराजित राजा

1ये हैं जो राजा यरदन के पूर्व अराबाह में थे, जिनको इस्राएलियों ने मारकर उनकी भूमि ली, इन राज्यों की सीमा आरनोन घाटी से लेकर हरमोन पर्वत तक तथा पूरे यरदन घाटी तक थी:

2सीहोन अमोरियों का राजा था, जिसका मुख्यालय हेशबोन में था.

उसका शासन आरनोन घाटी से लेकर अम्मोनियों के देश के यब्बोक नदी तक फैला था. इसमें घाटी के बीच से गिलआद का आधा भाग शामिल था.

3उसका शासन पूर्व अराबाह प्रदेश जो किन्‍नेरेथ झील12:3 किन्‍नेरेथ झील यानी गलील झील से अराबाह सागर12:3 अराबाह सागर यानी मृत सागर तक, और पूर्व में बेथ-यशिमोथ तक तथा, दक्षिण में पिसगाह की ढलानों की तराई तक फैला था.

4ओग बाशान का राजा जो रेफाइम में बचे हुए लोगों में से एक था. वह अश्तारोथ तथा एद्रेइ से शासन करता था.

5उसके शासन का क्षेत्र हरमोन पर्वत, सलेकाह, गेशूरियों तथा माकाहथियों की सीमा तक पूरा बाशान तथा गिलआद का आधा क्षेत्र था, जो हेशबोन के राजा सीहोन की सीमा तक फैला था.

6मोशेह, याहवेह के सेवक तथा इस्राएल वंश ने उन्हें हरा दिया तथा याहवेह के सेवक, मोशेह ने ये क्षेत्र रियूबेन, गाद तथा मनश्शेह के आधे गोत्र को निज भाग में दे दिया.

7यरदन के पश्चिम में जो ज़मीन है, वो लबानोन घाटी में, बाल-गाद से लेकर सेईर में हालाक पर्वत तक के देश हैं, जिनके राजाओं को यहोशू एवं इस्राएलियों ने मार दिया था, और यहोशू ने उस भाग को इस्राएली गोत्रों में बाट दिया. 8इस भाग में पर्वतीय क्षेत्र, तराइयां, अराबाह, ढलानें, निर्जन प्रदेश तथा नेगेव और इस क्षेत्र के मूल निवासी हित्ती, अमोरी, कनानी, परिज्ज़ी, हिव्वी तथा यबूसी:

मारे गये राजा ये थे:

9येरीख़ो का राजा एकबेथेल का निकटवर्ती अय का राजा एक10येरूशलेम का राजा एकहेब्रोन का राजा एक11यरमूथ का राजा एकलाकीश का राजा एक12एगलोन का राजा एकगेज़ेर का राजा एक13दबीर का राजा एकगेदेर का राजा एक14होरमाह का राजा एकअराद का राजा एक15लिबनाह का राजा एकअदुल्लाम का राजा एक16मक्‍केदा का राजा एकबेथेल का राजा एक17तप्पूआह का राजा एकहेफेर का राजा एक18अफेक का राजा एकशारोन12:18 शारोन या लशारोन का राजा एक19मादोन का राजा एकहाज़ोर का राजा एक20शिमरोन-मरोन का राजा एकअकशाफ का राजा एक21तानख का राजा एकमगिद्दो का राजा एक22केदेश का राजा एककर्मेल के योकनआम का राजा एक23नाफ़ात-दोर में दोर का राजा एकगिलगाल में गोयिम का राजा एक24तथा तिरज़ाह के राजा एक