Salmos 20 – NVI-PT & HCV

Nova Versão Internacional

Salmos 20:1-9

Salmo 20

Para o mestre de música. Salmo davídico.

1Que o Senhor te responda no tempo da angústia;

o nome do Deus de Jacó te proteja!

2Do santuário te envie auxílio

e de Sião te dê apoio.

3Lembre-se de todas as tuas ofertas

e aceite os teus holocaustos20.3 Isto é, sacrifícios totalmente queimados.. Pausa

4Conceda-te o desejo do teu coração

e leve a efeito todos os teus planos.

5Saudaremos a tua vitória com gritos de alegria

e ergueremos as nossas bandeiras em nome do nosso Deus.

Que o Senhor atenda a todos os teus pedidos!

6Agora sei que o Senhor

dará vitória ao seu ungido;

dos seus santos céus lhe responde

com o poder salvador da sua mão direita.

7Alguns confiam em carros e outros em cavalos,

mas nós confiamos no nome do Senhor, o nosso Deus.

8Eles vacilam e caem,

mas nós nos erguemos e estamos firmes.

9Senhor, concede vitória ao rei!

Responde-nos20.9 Ou Vitória! Ó Rei, responde-nos quando clamamos!

Hindi Contemporary Version

स्तोत्र 20:1-9

स्तोत्र 20

संगीत निर्देशक के लिये. दावीद का एक स्तोत्र.

1संकट के समय याहवेह आपकी प्रार्थना का उत्तर दें;

याकोब के परमेश्वर में आपकी सुरक्षा हो.

2वह अपने पवित्र आवास में से आपके लिए सहायता प्रदान करें,

ज़ियोन से आपकी सहायता का प्रबंध हो.

3परमेश्वर आपकी समस्त बलियों का स्मरण रखें,

आपकी अग्निबलि उन्हें स्वीकार्य हो.

4वह आपके हृदय का मनोरथ पूर्ण करें,

आपकी समस्त योजनाएं सफल हों!

5आपके उद्धार होने पर हम हर्षोल्लास में जय जयकार करेंगे,

तथा अपने परमेश्वर के नाम में ध्वजा ऊंची करेंगे.

हमारी कामना है कि याहवेह आपकी सारी प्रार्थनाएं सुनकर उन्हें पूर्ण करें.

6अब मुझे यह आश्वासन प्राप्‍त हो गया है:

कि याहवेह अपने अभिषिक्त को सुरक्षा प्रदान करते हैं.

वह अपने पवित्र स्वर्ग से अपनी भुजा

के सुरक्षा देनेवाले सामर्थ्य के द्वारा उन्हें प्रत्युत्तर देते हैं.

7कुछ को रथों का, तो कुछ को अपने घोड़ों पर भरोसा हैं,

किंतु हमें भरोसा है याहवेह, हमारे परमेश्वर के नाम पर.

8वे लड़खड़ाते हैं और उनका पतन हो जाता है,

किंतु हमारा जय होता है और हम स्थिर रहते हैं.

9याहवेह, महाराजा को विजय प्रदान करें!

हम जब भी पुकारें, हमें प्रत्युत्तर दें!