Jó 19 – NVI-PT & HCV

Nova Versão Internacional

Jó 19:1-29

1Então Jó respondeu:

2“Até quando vocês continuarão a atormentar-me

e a esmagar-me com palavras?

3Vocês já me repreenderam dez vezes;

não se envergonham de agredir-me!

4Se é verdade que me desviei,

meu erro só interessa a mim.

5Se de fato vocês se exaltam acima de mim

e usam contra mim a minha humilhação,

6saibam que foi Deus que me tratou mal

e me envolveu em sua rede.

7“Se grito: É injustiça! Não obtenho resposta;

clamo por socorro, todavia não há justiça.

8Ele bloqueou o meu caminho, e não consigo passar;

cobriu de trevas as minhas veredas.

9Despiu-me da minha honra

e tirou a coroa de minha cabeça.

10Ele me arrasa por todos os lados

enquanto eu não me vou;

desarraiga a minha esperança

como se arranca uma planta.

11Sua ira acendeu-se contra mim;

ele me vê como inimigo.

12Suas tropas avançam poderosamente;

cercam-me e acampam ao redor da minha tenda.

13“Ele afastou de mim os meus irmãos;

até os meus conhecidos estão longe de mim.

14Os meus parentes me abandonaram

e os meus amigos esqueceram-se de mim.

15Os meus hóspedes e as minhas servas consideram-me estrangeiro;

veem-me como um estranho.

16Chamo o meu servo, mas ele não me responde,

ainda que eu lhe implore pessoalmente.

17Minha mulher acha repugnante o meu hálito;

meus próprios irmãos têm nojo de mim.

18Até os meninos zombam de mim

e dão risada quando apareço.

19Todos os meus amigos chegados me detestam;

aqueles a quem amo voltaram-se contra mim.

20Não passo de pele e ossos;

escapei só com a pele dos meus dentes19.20 Ou apenas com minha gengiva.

21“Misericórdia, meus amigos! Misericórdia!

Pois a mão de Deus me feriu.

22Por que vocês me perseguem como Deus o faz?

Nunca irão saciar-se da minha carne?

23“Quem dera as minhas palavras fossem registradas!

Quem dera fossem escritas num livro,

24fossem talhadas a ferro no chumbo19.24 Ou talhadas com ferramenta de ferro e chumbo,

ou gravadas para sempre na rocha!

25Eu sei que o meu Redentor vive

e que no fim se levantará sobre a terra19.25 Ou sobre o meu túmulo.

26E, depois que o meu corpo

estiver destruído19.26 Ou E, depois de eu despertar, embora este corpo tenha sido destruído e sem19.26 Ou fora da carne, verei a Deus.

27Eu o verei com os meus próprios olhos;

eu mesmo, e não outro!

Como anseia no meu peito o coração!

28“Se vocês disserem:

‘Vejamos como vamos persegui-lo,

pois a raiz do problema está nele19.28 Conforme muitos manuscritos do Texto Massorético, a Septuaginta e a Vulgata. A maioria dos manuscritos do Texto Massorético diz em mim.’,

29melhor será que temam a espada,

porquanto por meio dela a ira trará castigo para vocês,

e então vocês saberão que há julgamento19.29 Ou vocês poderão vir a conhecer o Todo-poderoso”.

Hindi Contemporary Version

अय्योब 19:1-29

परमेश्वर तथा मनुष्य द्वारा विश्वास का उत्तर

1तब अय्योब ने उत्तर दिया:

2“तुम कब तक मुझे यातना देते रहोगे

तथा अपने इन शब्दों से कुचलते रहोगे?

3इन दसों अवसरों पर तुम मेरा अपमान करते रहे हो;

मेरे साथ अन्याय करते हुए तुम्हें लज्जा तक न आई.

4हां, यदि वास्तव में मुझसे कोई त्रुटि हुई है,

तो यह त्रुटि मेरे लिए चिंता का विषय है.

5यदि तुम वास्तव में स्वयं को मुझसे उच्चतर प्रदर्शित करोगे

तथा मुझ पर मेरी स्थिति को निंदनीय प्रमाणित कर दोगे,

6तब मैं यह समझ लूंगा, कि मेरी यह स्थिति परमेश्वर की ओर से है

तथा उन्हीं ने मुझे इस जाल में डाला है.

7“मैं तो चिल्ला रहा हूं, ‘अन्याय!’ किंतु मुझे कोई उत्तर नहीं मिल रहा;

मैं सहायता के लिए पुकार रहा हूं, किंतु न्याय कहीं से मिल नहीं रहा है.

8परमेश्वर ने ही जब मेरे मार्ग रोक दिया है, मैं आगे कैसे बढ़ूं?

उन्होंने तो मेरे मार्ग अंधकार कर दिए हैं.

9मेरा सम्मान मुझसे छीन लिया गया है,

तथा जो मुकुट मेरे सिर पर था, वह भी उतार लिया गया है.

10वह मुझे चारों ओर से तोड़ने में शामिल हैं, कि मैं नष्ट हो जाऊं;

उन्होंने मेरी आशा को उखाड़ दिया है, जैसे किसी वृक्ष से किया जाता है.

11अपना कोप भी उन्होंने मुझ पर उंडेल दिया है;

क्योंकि उन्होंने तो मुझे अपना शत्रु मान लिया है.

12उनकी सेना एकत्र हो रही है;

उन्होंने मेरे विरुद्ध ढलान तैयार की है

तथा मेरे तंबू के आस-पास घेराबंदी कर ली है.

13“उन्होंने तो मेरे भाइयों को मुझसे दूर कर दिया है;

मेरे परिचित मुझसे पूर्णतः अनजान हो गए हैं.

14मेरे संबंधियों ने तो मेरा त्याग कर दिया है;

मेरे परम मित्रों ने मुझे याद करना छोड़ दिया है.

15वे, जो मेरी गृहस्थी के अंग हैं तथा जो मेरी परिचारिकाएं हैं;

वे सब मुझे परदेशी समझने लगी हैं.

16मैं अपने सेवक को अपने निकट बुलाता हूं,

किंतु वह उत्तर नहीं देता.

17मेरी पत्नी के लिए अब मेरा श्वास घृणास्पद हो गया है;

अपने भाइयों के लिए मैं घिनौना हो गया हूं.

18यहां तक कि छोटे-छोटे बालक मुझे तुच्छ समझने लगे हैं;

जैसे ही मैं उठता हूं, वे मेरी निंदा करते हैं.

19मेरे सभी सहयोगी मेरे विद्वेषी हो गए हैं;

मुझे जिन-जिन से प्रेम था, वे अब मेरे विरुद्ध हो चुके हैं.

20अब तो मैं मात्र चमड़ी तथा हड्डियों का रह गया हूं;

मैं जो हूं, मृत्यु से बाल-बाल बच निकला हूं.

21“मेरे मित्रों, मुझ पर कृपा करो,

क्योंकि मुझ पर तो परमेश्वर का प्रहार हुआ है.

22किंतु परमेश्वर के समान तुम मुझे क्यों सता रहे हो?

क्या मेरी देह को यातना देकर तुम्हें संतोष नहीं हुआ है?

23“कैसा होता यदि मेरे इन विचारों को लिखा जाता,

इन्हें पुस्तक का रूप दिया जा सकता,

24सीसे के पटल पर लौह लेखनी से

उन्हें चट्टान पर स्थायी रूप से खोद दिया जाता!

25परंतु मुझे यह मालूम है कि मेरा छुड़ाने वाला जीवित हैं,

तथा अंततः वह पृथ्वी पर खड़ा रहेंगे.

26मेरी देह के नष्ट हो जाने के बाद भी,

मैं अपनी देह में ही परमेश्वर का दर्शन करूंगा;

27जिन्हें मैं अपनी ही आंखों से देखूंगा,

उन्हें अन्य किसी के नहीं, बल्कि मेरे ही नेत्र देखेंगे.

मेरा मन अंदर ही अंदर उतावला हुआ जा रहा है!

28“अब यदि तुम यह विचार करने लगो, ‘हम उसे कैसे सता सकेंगे?’

अथवा, ‘उस पर हम कौन सा आरोप लगा सकेंगे?’

29तब उपयुक्त यह होगा कि तुम अपने ऊपर तलवार के प्रहार का ध्यान रखो;

क्योंकि क्रोध का दंड तलवार से होता है,

तब तुम्हें यह बोध होना अनिवार्य है, कि एक न्याय का समय है.”