Psalms 114 – KJV & HCV

King James Version

Psalms 114:1-8

1When Israel went out of Egypt, the house of Jacob from a people of strange language;

2Judah was his sanctuary, and Israel his dominion.

3The sea saw it, and fled: Jordan was driven back.

4The mountains skipped like rams, and the little hills like lambs.

5What ailed thee, O thou sea, that thou fleddest? thou Jordan, that thou wast driven back?

6Ye mountains, that ye skipped like rams; and ye little hills, like lambs?

7Tremble, thou earth, at the presence of the Lord, at the presence of the God of Jacob;

8Which turned the rock into a standing water, the flint into a fountain of waters.

Hindi Contemporary Version

स्तोत्र 114:1-8

स्तोत्र 114

1जब इस्राएली मिस्र देश से बाहर आए,

जब याकोब के वंशज विदेशी भाषा-भाषी देश से बाहर आए,

2तब यहूदिया उनका पवित्र स्थान

और इस्राएल प्रदेश उनका शासित राष्ट्र हो गया.

3यह देख समुद्र पलायन कर गया,

और यरदन नदी विपरीत दिशा में प्रवाहित होने लगी;

4पर्वत मेढ़ों के तथा पहाड़ियां मेमनों के समान,

छलांग लगाने लगीं.

5समुद्र, यह बताओ, तुमने पलायन क्यों किया?

और यरदन, तुम्हें उलटा क्यों बहना पड़ा?

6पर्वतो, तुम मेढ़ों के समान तथा पहाड़ियो,

तुम मेमनों के समान छलांगें क्यों लगाने लगे?

7पृथ्वी, तुम याहवेह की उपस्थिति में थरथराओ,

याकोब के परमेश्वर की उपस्थिति में,

8जिन्होंने चट्टान को ताल में बदल दिया,

और उस कठोर पत्थर को जल के सोते में.