जेफ़नयाह 1 – HCV & CCB

Hindi Contemporary Version

जेफ़नयाह 1:1-18

1याहवेह का यह वचन यहूदिया के राजा अमोन के पुत्र योशियाह के शासनकाल में कूशी के पुत्र ज़ेफनियाह के पास आया; जेफ़नयाह कूशी का, कूशी गेदालियाह का, गेदालियाह अमरियाह का तथा अमरियाह हिज़किय्याह का पुत्र था:

याहवेह के दिन में सारी पृथ्वी पर न्याय

2“मैं पृथ्वी से

सारी चीज़ों को मिटा दूंगा,”

याहवेह की यह घोषणा है.

3“मैं मनुष्य तथा पशु दोनों को नष्ट कर दूंगा;

मैं आकाश के पक्षियों

और समुद्र की मछलियों को नष्ट कर दूंगा;

और मूर्तियों को नष्ट कर दूंगा, जो दुष्ट जन के गिरने का कारण बनती हैं.”

“जब मैं पृथ्वी से सब

मनुष्यों को मिटा दूंगा,”

याहवेह की यह घोषणा है,

4“मैं यहूदिया के विरुद्ध

और येरूशलेम के सब निवासियों के विरुद्ध अपना हाथ बढ़ाऊंगा.

मैं इस स्थान से बाल देवता की उपासना करनेवाले हर बचे हुए को,

और मूर्ति पूजा करनेवाले पुरोहितों के नाम तक को मिटा दूंगा.

5मैं उन्हें भी मिटा दूंगा,

जो अपनी छतों पर झुककर आकाश के तारों की उपासना करते हैं,

जो झुककर याहवेह की कसम खाते हैं

और जो देवता मलकाम की भी कसम खाते हैं,

6उन्हें भी, जो याहवेह के पीछे चलना छोड़ दिये हैं

और न तो याहवेह की खोज करते हैं और न ही उसकी इच्छा जानने की कोशिश करते हैं.”

7परम याहवेह के सामने चुप रहो,

क्योंकि याहवेह का दिन निकट है.

याहवेह ने एक बलिदान तैयार किया है;

उन्होंने उनको पवित्र कार्य के लिये अलग रखा है, जिन्हें उन्होंने आमंत्रित किया है.

8“याहवेह के ठहराए बलिदान चढ़ाने के दिन

मैं कर्मचारियों और राजकुमारों को

और उन सभी को दंड दूंगा,

जो विदेशी कपड़े

पहनते हैं.

9उस दिन मैं उन सभी को दंड दूंगा

जो मंदिर के फाटक पर पैर रखने से बचते हैं,1:9 1 शमु 5:5

जो अपने देवताओं के मंदिर को

हिंसा और छल से भर देते हैं.

10“उस दिन”

याहवेह घोषणा करते हैं,

“मछली-द्वार से रोने की आवाज,

नगर के नए बसे स्थान से विलाप का स्वर,

और पहाड़ियों से बड़े धमाके की आवाज सुनाई देगी.

11तुम जो बाजारवाले जिला में रहते हो, विलाप करो;

क्योंकि तुम्हारे सारे व्यापारियों को,

और चांदी का सब व्यवसाय करनेवालों को नष्ट कर दिया जाएगा.

12उस समय मैं दीपक लेकर येरूशलेम में खोजूंगा

और उन्हें दंड दूंगा, जो आत्म-संतुष्ट हैं,

जो तलछट में छोड़े गये दाखरस के मैल के समान हैं,

जो यह सोचते हैं, ‘याहवेह कुछ भी नहीं करेंगे,

न भला करेंगे और न ही बुरा.’

13उनका धन लूट लिया जाएगा,

और उनके घर ढह जाएंगे.

यद्यपि वे घर बनाते हैं,

किंतु वे उनमें नहीं रह सकेंगे;

यद्यपि वे अंगूर की बारी तो लगाएंगे,

किंतु वे उससे बना दाखमधु नहीं पी सकेंगे.”

14याहवेह का भयानक दिन निकट है—

यह निकट है और जल्दी आ रहा है.

याहवेह के दिन का रोना भयानक है;

बड़ा योद्धा भी दुःख के कारण फूट-फूटकर क्रंदन करता है.

15वह कोप का दिन होगा,

संकट और पीड़ा का दिन,

परेशानी और विनाश का दिन,

अंधकार और गम का दिन,

घनघोर घटा और अंधकार का दिन,

16गढ़वाले शहरों के विरुद्ध

और कोनेवाले प्रहरी-मीनारों के विरुद्ध

वह तुरही फूंकने और युद्ध के ललकार का दिन होगा.

17“मैं संपूर्ण मानव जाति पर ऐसी विपत्ति लाऊंगा,

कि वे ऐसे टटोलेंगे, जैसे अंधे व्यक्ति टटोलते हैं,

क्योंकि उन्होंने याहवेह के विरुद्ध पाप किया है.

उनका खून धूल के समान

और उनकी अंतड़ी गोबर के समान फेंक दी जाएगी.

18याहवेह के कोप के दिन,

न तो उनकी चांदी

और न ही उनका सोना उनको बचा पाएगा.”

उसके जलन की आग में

सारी पृथ्वी भस्म हो जाएगी,

क्योंकि वह उन सबका अचानक अंत कर देगा

जो पृथ्वी पर रहते हैं.

Chinese Contemporary Bible (Simplified)

西番雅书 1:1-18

1犹大亚们的儿子约西亚执政期间,耶和华对希西迦的玄孙、亚玛利亚的曾孙、基大利的孙子、古示的儿子西番雅说:

耶和华审判的日子

2“我必毁灭地上的一切。

这是耶和华说的。

3我必毁灭人类、兽类、

天上的鸟和海里的鱼。

我必使恶人倒毙,

我必铲除地上的人类。

这是耶和华说的。

4“我必伸手攻击犹大

以及所有住在耶路撒冷的人,

铲除巴力的余迹及拜偶像之祭司的名号。

5我必铲除那些在屋顶祭拜天上万象的人,

铲除敬拜我、凭我起誓又凭米勒公起誓的人,

6铲除离弃我、不寻求我、不求问我的人。”

7要在主耶和华面前肃静,

因为耶和华的日子近了。

耶和华已准备好祭物,

洁净了祂邀请的人。

8耶和华说:“在我献祭的日子,

我必惩罚首领和王子,

以及所有穿外族服装的人。

9到那日,我必惩罚所有跳过门槛1:9 跳过门槛……的人”指祭拜偶像的人,参见撒母耳记上5:5

使主人的家充满暴力和欺诈的人。

10到那日,鱼门必传出哭喊声,

新区必响起哀号声,

山陵必发出崩裂的巨响。

这是耶和华说的。

11市场区的居民啊,哀哭吧!

因为所有的商人必灭亡,

所有做买卖的必被铲除。

12那时,我必提着灯巡查耶路撒冷

惩罚那些安于罪中的人。

他们心想,‘耶和华不赐福也不降祸。’

13他们的财物必遭抢掠,

家园必沦为废墟。

他们建造房屋,却不能住在里面;

栽种葡萄园,却喝不到葡萄酒。

14“耶和华的大日子近了,

近了,很快就到了。

那将是痛苦的日子,

勇士也必凄声哀号。

15那是降烈怒的日子,

是困苦艰难的日子,

是摧残毁坏的日子,

是黑暗幽冥的日子,

是阴霾密布的日子,

16是吹号呐喊、

攻打坚城高垒的日子。

17“我要使人们灾难临头,

以致他们行路像瞎子,

因为他们得罪了我。

他们的血必被倒出,如同灰尘;

他们的尸体必被丢弃,如同粪便。

18在耶和华发怒的日子,

他们的金银救不了他们。

祂的怒火必吞噬大地,

祂必骤然毁灭一切世人。”