स्तोत्र 17:6-12 HCV

स्तोत्र 17:6-12

मैंने आपको ही पुकारा है, क्योंकि परमेश्वर, आप मुझे उत्तर देंगे;

मेरी ओर कान लगाकर मेरी बिनती को सुनिए.

अपने शत्रुओं के पास से आपके दायें पक्ष

में आए हुए शरणागतों के रक्षक,

उन पर अपने करुणा-प्रेम17:7 करुणा-प्रेम ख़ेसेद इस हिब्री शब्द का अर्थ में अनुग्रह, दया, प्रेम, करुणा ये शामिल हैं का आश्चर्य प्रदर्शन कीजिए.

अपने आंखों की पुतली के समान मेरी सुरक्षा कीजिए;

अपने पंखों की आड़ में मुझे छिपा लीजिए

उन दुष्टों से, जो मुझ पर प्रहार करते रहते हैं,

उन प्राणघातक शत्रुओं से, जिन्होंने मुझे घेर लिया है.

उनके हृदय कठोर हो चुके हैं,

उनके शब्द घमंडी हैं.

वे मेरा पीछा करते रहे हैं और अब उन्होंने मुझे घेर लिया है.

उनकी आंखें मुझे खोज रही हैं, कि वे मुझे धरती पर पटक दें.

वह उस सिंह के समान है जो फाड़ खाने को तत्पर है,

उस जवान सिंह के समान जो घात लगाए छिपा बैठा है.

Read More of स्तोत्र 17