स्तोत्र 119:65-72 HCV

स्तोत्र 119:65-72

याहवेह, अपनी ही प्रतिज्ञा के अनुरूप

अपने सेवक का कल्याण कीजिए.

मुझे ज्ञान और धर्ममय परख सीखाइए,

क्योंकि मैं आपकी आज्ञाओं पर भरोसा करता हूं.

अपनी पीड़ाओं में रहने के पूर्व मैं भटक गया था,

किंतु अब मैं आपके वचन के प्रति आज्ञाकारी हूं.

आप धन्य हैं, और जो कुछ आप करते हैं भला ही होता है;

मुझे अपनी विधियों की शिक्षा दीजिए.

यद्यपि अहंकारियों ने मुझे झूठी बातों से कलंकित कर दिया है,

मैं पूर्ण सच्चाई में आपके आदेशों को थामे हुए हूं.

उनके हृदय कठोर तथा संवेदनहीन हो चुके हैं,

किंतु आपकी व्यवस्था ही मेरा आनंद है.

यह मेरे लिए भला ही रहा कि मैं प्रताड़ित किया गया,

इससे मैं आपकी विधियों से सीख सकूं.

आपके मुख से निकली व्यवस्था मेरे लिए

स्वर्ण और चांदी की हजारों मुद्राओं से कहीं अधिक मूल्यवान हैं.

י योध

Read More of स्तोत्र 119