स्तोत्र 119:41-48 HCV

स्तोत्र 119:41-48

याहवेह, आपका करुणा-प्रेम119:41 करुणा-प्रेम मूल में ख़ेसेद इस हिब्री शब्द का अर्थ में अनुग्रह, दया, प्रेम, करुणा ये शामिल हैं मुझ पर प्रगट हो जाए,

और आपकी प्रतिज्ञा के अनुरूप मुझे आपका उद्धार प्राप्‍त हो;

कि मैं उसे उत्तर दे सकूं, जो मेरा अपमान करता है,

आपके वचन पर मेरा भरोसा है.

सत्य के वचन मेरे मुख से न छीनिए,

मैं आपकी व्यवस्था पर आशा रखता हूं.

मैं सदा-सर्वदा निरंतर,

आपकी व्यवस्था का पालन करता रहूंगा.

मेरा जीवन स्वतंत्र हो जाएगा,

क्योंकि मैं आपके उपदेशों का खोजी हूं.

राजाओं के सामने मैं आपके अधिनियमों पर व्याख्यान दूंगा

और मुझे लज्जित नहीं होना पड़ेगा.

क्योंकि आपका आदेश मेरे आनंद का उगम हैं,

और वे मुझे प्रिय हैं.

मैं आपके आदेशों की ओर हाथ बढ़ाऊंगा, जो मुझे प्रिय हैं,

और आपकी विधियां मेरे मनन का विषय हैं.

ז ज़ईन

Read More of स्तोत्र 119