सूक्ति संग्रह 23:10-18 HCV

सूक्ति संग्रह 23:10-18

ग्यारहवां सूत्र

पूर्वकाल से चले आ रहे सीमा-चिन्ह को न हटाना,

और न किसी अनाथ के खेत को हड़प लेना.

क्योंकि सामर्थ्यवान है उनका छुड़ाने वाला;

जो तुम्हारे विरुद्ध उनका पक्ष लड़ेगा.

बारहवां सूत्र

शिक्षा पर अपने मस्तिष्क का इस्तेमाल करो,

ज्ञान के तथ्यों पर ध्यान लगाओ.

तेरहवां सूत्र

संतान पर अनुशासन के प्रयोग से न हिचकना;

उस पर छड़ी के प्रहार से उसकी मृत्यु नहीं हो जाएगी.

यदि तुम उस पर छड़ी का प्रहार करोगे

तो तुम उसकी आत्मा को नर्क से बचा लोगे.

चौदहवां सूत्र

मेरे पुत्र, यदि तुम्हारे हृदय में ज्ञान का निवास है,

तो मेरा हृदय अत्यंत प्रफुल्लित होगा;

मेरा अंतरात्मा हर्षित हो जाएगा,

जब मैं तुम्हारे मुख से सही उद्गार सुनता हूं.

पन्द्रहवां सूत्र

दुष्टों को देख तुम्हारे हृदय में ईर्ष्या न जागे,

तुम सर्वदा याहवेह के प्रति श्रद्धा में आगे बढ़ते जाओ.

भविष्य सुनिश्चित है,

तुम्हारी आशा अपूर्ण न रहेगी.

Read More of सूक्ति संग्रह 23