यशायाह 60:1-22, यशायाह 61:1-11, यशायाह 62:1-12 HCV

यशायाह 60:1-22

ज़ियोन का वैभव

“उठो, प्रकाशमान हो, क्योंकि तुम्हारा प्रकाश आया है,

तथा याहवेह का तेज तुम्हारे ऊपर उदय हुआ है.

देख, पृथ्वी पर तो अंधकार

और राज्य-राज्य के लोगों पर घोर अंधकार है,

परंतु तुम्हारे ऊपर याहवेह उदय होगा

और उनका तेज तुम्हारे ऊपर प्रकट होगा.

अन्य जातियां तुम्हारे पास प्रकाश के लिये,

और राजा तुम्हारे आरोहण के प्रताप की ओर आएंगे.

“अपने आस-पास दृष्टि उठाकर देख:

वे सभी इकट्‍ठे हो रहे हैं और वे तुम्हारे पास आ रहे हैं;

दूर स्थानों से तुम्हारे पुत्र आ जाएंगे,

तुम्हारी पुत्रियां गोद में उठाकर लाई जाएंगी.

तब तुम देखोगे तथा आनंदित होओगे,

तुम्हारा हृदय आनंद से भर जाएगा;

क्योंकि सागर का सारा धन तुम्हारा हो जायेगा,

और देशों की धन-संपत्ति तुम्हारी हो जाएगी.

तुम्हारे देश असंख्य ऊंटों से भर जाएंगे,

जो मिदियान तथा एफाह और शीबा देश से आएंगे.

वे अपने साथ सोना तथा लोबान लाएंगे,

वे याहवेह का आनंद से गुणगान करेंगे.

केदार की सब भेड़-बकरियां तुम्हारी हो जायेंगी,

नेबाइयोथ के मेढ़े सेवा टहल के काम आएंगे;

मेरी वेदी पर वे ग्रहण योग्य होंगे,

मैं अपने घर को और प्रतापी कर दूंगा.

“कौन हैं ये जो बादल समान उड़ते हैं,

और कबूतर समान अपने घर को पहुंच जाते हैं?

निश्चय द्वीप मेरी प्रतीक्षा करेंगे;

तरशीश के जहाज़ पहले पहुंचेंगे,

वे अपने साथ दूर देशों से तुम्हारे पुत्रों को लाएंगे,

उनके साथ उनका सोना एवं उनकी चांदी होगी,

यह याहवेह तुम्हारे परमेश्वर की महिमा में होगा,

क्योंकि उन्होंने ही तुम्हें प्रताप से शोभायमान किया है.

“परदेशी लोग तेरी शहरपनाह को उठाएंगे,

उनके राजा तेरी सेवा करेंगे.

क्योंकि क्रोध में आकर मैंने तुझे दुःख दिया था,

परंतु अब तुझसे प्रसन्‍न होकर दया करूंगा.

तुम्हारे फाटक निरंतर खुले रहेंगे,

दिन हो या रात, वे बंद नहीं किए जाएंगे,

देश की धन-संपत्ति और उनके राजा

बंधुए होकर तेरे पास आएंगे.

वे लोग तथा वे राज्य जो तुम्हारी सेवा करना अस्वीकार करेंगे, नष्ट हो जाएंगे;

ये देश पूर्णतः नष्ट हो जाएंगे.

“लबानोन का वैभव तुम्हारा हो जाएगा,

सनोवर व देवदार तथा चीड़ वृक्ष,

मेरे पवित्र स्थान के सौंदर्य को बढ़ाएंगे;

मैं अपने चरणों के स्थान को भी महिमा का रूप दूंगा.

जिन्होंने तुम पर अत्याचार किया है, उनके पुत्र तुम्हारे सामने झुक जाएंगे;

तथा वे सभी जिन्होंने तुमसे घृणा की है वे सब तुम्हारे सामने झुक जाएंगे!

वे तुम्हारा नाम ‘याहवेह का नगर,

इस्राएल के पवित्र का ज़ियोन’ बुलाएंगे.

“जब तुम त्यागी हुई घृणा के नगर थे,

कोई भी तुममें से होकर नहीं जाता था,

लेकिन अब मैं तुम्हें स्थिर गौरव का स्थान बना दूंगा

और पीढ़ी दर पीढ़ी आनंद का कारण ठहराऊंगा.

तू अन्य जनताओं का दूध पी लेगी

तुम्हें राजा दूध पिलाएंगे.

तब तुम जान लोगे कि मैं, याहवेह ही, तुम्हारा उद्धारकर्ता,

और याकोब का वह सर्वशक्तिमान परमेश्वर, तुम्हारा छुड़ाने वाला हूं.

कांस्य के स्थान पर मैं सोना,

लोहे के स्थान पर चांदी.

लकड़ी के स्थान पर कांस्य,

तथा पत्थरों के स्थान पर लोहा लेकर आऊंगा.

तब मैं शांति को तेरा हाकिम तथा धार्मिकता को

तेरा अधिकारी नियुक्त कर दूंगा.

अब तुम्हारे देश में फिर हिंसा न होगी,

न ही तुम्हारी सीमाओं में हलचल या विनाश बिखर जायेगा,

परंतु तुम अपनी शहरपनाह का नाम उद्धार

और अपने फाटकों का नाम यश रखोगे.

तब दिन के समय तुम्हें प्रकाश के लिए,

न तो सूर्य की आवश्यकता होगी और न रात को चांद की,

परंतु याहवेह तुम्हारे लिए सदा का प्रकाश होंगे,

और तुम्हारा परमेश्वर तुम्हारा वैभव होगा.

तुम्हारा सूर्य कभी अस्त न होगा,

न ही तुम्हारे चांद की ज्योति कम होगी;

क्योंकि याहवेह तेरी सदैव की ज्योति होंगे,

और तुम्हारे विलाप के दिन समाप्‍त हो जाएंगे.

तब तुम्हारे लोग धर्मी हो जाएंगे

वे सदा-सर्वदा के लिए देश के अधिकारी हो जाएंगे.

मेरे लगाये हुए पौधे,

और मेरे हाथों का काम ठहरेंगे,

जिससे मेरी महिमा प्रकट हो.

सबसे छोटा एक हजार हो जायेगा,

और सबसे कमजोर एक सामर्थ्यी जाति बन जायेगा.

मैं याहवेह हूं;

ठीक समय पर सब कुछ पूरा करूंगा.”

Read More of यशायाह 60

यशायाह 61:1-11

याहवेह की कृपादृष्टि का वर्ष

मुझ पर प्रभु याहवेह का आत्मा है,

क्योंकि याहवेह ने मेरा अभिषेक किया है

कि उत्पीड़ितों तक सुसमाचार सुनाने के लिये,

तथा दुःखी मनवालों को शांति दूं,

कि बंदियों के लिए मुक्ति का तथा कैदियों के लिये

छुटकारे का प्रचार करूं,

कि याहवेह की कृपादृष्टि का वर्ष का प्रचार करूं,

और हमारे परमेश्वर के बदला लेने के दिन का प्रचार,

कि उन सभी को शांति हो जो विलाप में हैं,

जो ज़ियोन में विलाप कर रहे हैं, उन्हें भस्म नहीं—

परंतु सुंदर पगड़ी बांध दूं,

ताकि उनके दुःख की जगह,

आनंद का तेल लगाऊं

और उनकी उदासी हटाकर यश का ओढ़ना ओढ़ाऊं

जिससे वे धर्म और याहवेह के लगाये हुए कहलाएं और

याहवेह की महिमा प्रकट हो.

तब वे खंडहरों का पुनर्निमाण करेंगे,

वे बहुत पहले नाश हुए शहरों की मरम्मत करेंगे;

उजाड़े हुए नगरों को फिर बसायेंगे.

अपरिचित लोग तुम्हारी भेड़-बकरियों की देखभाल करेंगे;

विदेशी लोग तुम्हारे खेत ओर दाख की बारी की देखभाल करेंगे.

किंतु तुम याहवेह के पुरोहित कहलाओगे,

वे तुमको हमारे परमेश्वर के सेवक कहेंगे.

तुम अन्यजातियों की संपत्ति के हकदार होंगे,

तथा उनके धन पर तुम गर्व करोगे.

अपनी लज्जा के स्थान पर

तुम्हें दो गुणा अंश मिलेगा,

तथा निंदा के स्थान पर

वे अपने भाग के कारण हर्ष करेंगे.

तुम अपने देश में दुगुने होंगे,

और सदा आनंदित रहोगे.

“क्योंकि मैं, याहवेह, न्याय प्रिय हूं;

अन्याय और डकैती से मैं घृणा करता हूं.

इसलिये मैं उन्हें सच्चाई का प्रतिफल दूंगा

तथा उनके साथ सदा की वाचा बांधूंगा.

उनकी संतान जनताओं में प्रसिद्ध हो जाएगी

तथा उनके वंश लोगों के बीच याहवेह से आशीषित होंगे.

सभी उन्हें पहचान जाएंगे

जो उन्हें देखेंगे.”

मैं याहवेह में अत्यंत आनंदित होऊंगा;

मेरे प्राण मेरे परमेश्वर में मगन होंगे.

क्योंकि उन्होंने मुझे उद्धार के वस्त्र पहनाए

और धर्म की चादर ओढ़ा दी,

जैसे दूल्हा फूलों से अपने आपको सजाता है,

और दुल्हन गहनों से श्रृंगार करती है.

क्योंकि जिस प्रकार भूमि अपनी उपज उगाती

और बारी में बोये गये बीज को अंकुरित करती है,

उसी प्रकार प्रभु याहवेह

सब देशों के बीच धार्मिकता बढ़ाएंगे.

Read More of यशायाह 61

यशायाह 62:1-12

ज़ियोन का नया नाम

ज़ियोन के हित में मैं चुप न रहूंगा,

येरूशलेम के कल्याण के लिए मैं शांत न रहूंगा,

जब तक कि उसकी धार्मिकता के समान,

और उसका उद्धार जलते हुए पीतल के समान दिखाई न दे.

तब अन्य जातियां,

तेरा धर्म और सब राजा तेरी महिमा देखेंगे;

और तेरा एक नया नाम रखा जायेगा

जो याहवेह के मुंह से निकलेगा.

तुम याहवेह के हाथों में एक सुंदर मुकुट,

तथा परमेश्वर की हथेली में राज मुकुट ठहरोगे.

इसके बाद तुम्हारी पहचान त्यागी हुई के रूप में न होगी,

न ही तुम्हारा देश उजड़ा हुआ कहलायेगा.

परंतु तुम हेप्सीबा62:4 हेप्सीबा अर्थ मेरी खुशी उसमें है,

और तुम्हारी भूमि ब्यूला62:4 ब्यूला अर्थ विवाहिता कहलाएगी;

क्योंकि याहवेह तुमसे प्रसन्‍न है,

और तुम्हारी भूमि अच्छी उपज उपजायेगी.

जिस प्रकार एक युवा कुंवारी कन्या से विवाह करता है,

उसी प्रकार तुम्हारे निर्माण-कर्ता पुनः तुमसे विवाह करेंगे;

जिस प्रकार वर के आनंद का विषय होती है वधू,

उसी प्रकार तुम्हारे परमेश्वर तुम्हारे कारण आनंदित होंगे.

हे येरूशलेम, मैंने तुम्हारी शहरपनाह पर स्वर्गदूत बिठाए हैं;

सारी रात और दिन वे चुप न रहेंगे.

हे याहवेह को स्मरण करनेवालो, चुप न रहो.

तुम याहवेह को चैन मत देना जब तक वे येरूशलेम

को स्थिर करके उसे पृथ्वी की प्रशंसा पात्र न बना दें!

याहवेह ने अपने दाएं हाथ:

“तथा बलवंत हाथ की शपथ ली है:

निश्चय अब मैं कभी भी तुम्हारी उपज को

तुम्हारे शत्रुओं का भोजन न होने दूंगा,

न ही मैं तुम्हारे मेहनत से लगाये दाखरस को

परदेशियों को खाने दूंगा;

किंतु वे जो इसे जमा करेंगे

वे इसे खाकर याहवेह की स्तुति करेंगे,

और जिन्होंने दाखमधु भंडार में रखा हो

वे ही उसके पवित्र स्थान के आंगनों में पायेंगे.”

सब फाटकों से होकर निकलो!

लोगों के लिए मार्ग सीधा करो.

राजमार्ग को बनाओ!

सभी पत्थर मार्ग से हटाकर.

लोगों के लिए झंडा ऊंचा करो.

देखो, याहवेह ने पृथ्वी की छोर तक

इस आज्ञा का प्रचार किया है:

“ज़ियोन की बेटी से कहो,

‘देख, तेरा उद्धारकर्ता आया है!

और मजदूरी उसके पास है,

तथा उनका प्रतिफल उन्हें देगा.’ ”

वे उन्हें पवित्र प्रजा,

और याहवेह के छुड़ाए हुए कहेंगे,

और तेरा नाम गृहण की हुई,

अर्थात् न त्यागी गई नगरी पड़ेगा.

Read More of यशायाह 62