यशायाह 47:1-15, यशायाह 48:1-22, यशायाह 49:1-7 HCV

यशायाह 47:1-15

बाबेल का पतन

याहवेह कहते हैं, “बाबेल की कुंवारी बेटी,

आओ, धूल में बैठ जाओ;

कसदियों की बेटी सिंहासन पर नहीं,

अब धूल में बैठो.

क्योंकि अब तुम्हें कोई

कोमल तथा सुकुमारी नहीं कहेगा.

चक्की लेकर आटा पीसो;

अपना घूंघट हटा दो.

बाह्य वस्त्र उतार दो,

कि नंगे पैर नदियां पार कर सको.

तुम्हारी नग्नता सामने आ जायेगी

तुम्हारी लज्जा बाहर दिखेगी.

मैं तुमसे बदला लूंगा;

और एक भी व्यक्ति छूट न सकेगा.”

हमें छुटकारा देनेवाले का नाम है सर्वशक्तिमान याहवेह

इस्राएल के पवित्र परमेश्वर है.

“हे कसदियों की पुत्री,

अंधकार में जाकर शांत बैठ जाओ;

क्योंकि अब तुम महलों की

रानी नहीं कहलाओगी.

मैं अपनी प्रजा से अप्रसन्‍न था,

मैंने अपने निज भाग को अपवित्र किया;

और तुम्हें सौंप दिया,

तुमने उन पर दया नहीं की.

बूढ़ों पर भारी

बोझ रख दिया.

फिर भी तुम ज़िद करती रही कि,

‘रानी तो सदैव मैं ही बनी रहूंगी!’

न तो तुमने इन बातों का ध्यान रखा

और न ही इसके बारे में सोचा.

“इसलिये, अब सुन,

तुम जो इस समय सुरक्षित रह रही हो,

जो मन ही मन सोच रही हो कि,

‘मेरे सिवाय ऐसा कोई भी नहीं है.

मैं विधवा के समान न बैठूंगी

न मेरे बच्‍चे मिटेंगे.’

किंतु ये दोनों दुःख अचानक

एक ही दिन में तुम पर आ पड़ेंगे:

बालकों की मृत्यु तथा विधवा हो जाना.

तुम्हारे अनेक टोन्हों के होने पर भी

तथा जादू की शक्ति होते हुए भी यह होगा.

अपनी गलती में सुरक्षा का अनुभव करते हुए

तुमने यही सोचा कि, ‘कोई मुझे नहीं देख सकता.’

तुम्हारे ही ज्ञान तथा तुम्हारी बुद्धि ने तुम्हें भटका दिया है

क्योंकि तुमने मन ही मन सोचा था,

‘मैं जो हूं, मेरे सिवाय ऐसा कोई भी नहीं है.’

किंतु कष्ट तो तुम पर आएगा ही,

अपने जादू-टोने से इसे दूर कर पाना मुश्किल होगा.

तुम पर तो घोर विपत्ति टूट ही पड़ेगी

जिसका सामना करना तुम्हारे लिए संभव न होगा;

यह ऐसी घोर विपत्ति होगी, जिसके विषय में तुम्हें मालूम न होगा

यह तुम पर अचानक आ पड़ेगी.

“अपने जादू-टोन्हों, जिसका तुमने बचपन से अभ्यास किया है,

कदाचित उससे तुमको फायदा होगा

या शायद उनके बल से स्थिर रह सकोगी!

तू तो कोशिश करते-करते थक गई है, अब ज्योतिषी,

जो तारों और नये चांद को देखकर होनहार बताते हैं, वे तुम्हें उससे बचाएं जो तुम पर घटने वाली है.

देख वे भूसे के समान आग में जल जायेंगे,

वे अपने आपको आग से न बचा पायेंगे.

यह तापने के लिए अंगार नहीं,

और न ही सेंकने के लिए आग!

जिनके साथ तुम मेहनत करती रही हो—

बचपन से ही जिनसे

तुम्हारा लेनदेन होता रहा है.

उनमें से हर एक अपने ही रास्ते पर भटक रहा है;

तुम्हारी रक्षा के लिए कोई भी नहीं बचा.

Read More of यशायाह 47

यशायाह 48:1-22

जिद्दी इस्राएल

“हे याकोब के वंश,

तुम जो इस्राएली कहलाते हो

तथा जो यहूदाह की संतान हो,

जो याहवेह के नाम की शपथ लेते हो

जो इस्राएल के परमेश्वर की दोहाई देते हो—

किंतु यह सब न तो सच्चाई से होता है और न धर्म से होता है—

क्योंकि वे पवित्र होने का दावा करते हैं

वे इस्राएल के परमेश्वर पर भरोसा भी रखते हैं—

जिनका नाम सर्वशक्तिमान याहवेह:

होनेवाली बातों को पहले ही बताया है,

यह मेरे ही मुंह से निकली और सब सच हो गई.

इसलिये कि मुझे मालूम है कि तुम हठीले हो;

तुम्हारी गर्दन लोहे की बनी हुई है,

तथा तुम्हारा सिर कांस्य का बना है.

इस कारण मैंने यह बात पहले ही बता दी थी;

उनके होने के पहले मैंने ये बता दिया था

ताकि तुम यह न कहो कि,

‘यह तो मेरी मूर्तियों ने किया जिसको हमने बनाया था.’

तुम सुन चुके हो; अब यह देख लो.

क्या अब तुम इसकी घोषणा न करोगे?

“अब मैं तुम्हें नई नई और गुप्‍त बातें सुनाऊंगा,

जिन्हें तुम नहीं जानते.

इसकी रचना अभी की गई है पहले से नहीं;

परंतु आज से पहले तुमने इसके विषय में नहीं सुना है.

कि तुम यह कह सको कि,

‘यह तो मुझे पहले से ही मालूम था.’

हां सच तुमने सुना नहीं, तुम्हें इसका ज्ञान तक न था;

न तुम्हारे कान खोले गए थे क्योंकि मुझे मालूम था.

कि तुम अवश्य धोखा दोगे;

इस कारण गर्भ ही से तुम्हारा नाम अपराधी पड़ा है.

अपने ही नाम के कारण मैंने अपने क्रोध को रोक रखा है;

अपनी ही महिमा के निमित्त तुम्हारे हित में मैं इसे रोके रहा,

कि तुम मिट न जाओ.

यह देख, मैंने तुम्हें शुद्ध तो किया है, परंतु चांदी के समान मैंने तुम्हें दुःख देकर;

जांच कर तुम्हें चुन लिया है.

अपने हित में, हां! अपने हित में, मैंने यह किया है.

क्योंकि यह कैसे संभव हो सकता है कि मेरा नाम दूषित हो?

अपनी महिमा किसी और को दो.

इस्राएल की आज़ादी

“हे याकोब,

हे मेरे बुलाये हुए इस्राएल:

मैं वही हूं;

मैं ही आदि और अंत हूं.

इसमें कोई संदेह नहीं कि मेरे हाथों ने पृथ्वी की नींव रखी,

मेरे दाएं हाथ ने आकाश को बढ़ाया है;

जब मैं कहता हूं,

वे एक साथ खड़े हो जाते हैं.

“तुम सब मेरी बात ध्यान से सुनो:

उनमें से कौन है, जिसने इन बातों को बताया?

याहवेह उससे प्रेम करते हैं

वही बाबेल के बारे में याहवेह की इच्छा पूरी करेगा;

याहवेह का हाथ कसदियों48:14 कसदियों बाबेल के लोग के ऊपर उठेगा.

मैंने कह दिया है;

और मैंने उनको बुलाया है.

मैं उसे लाया हूं,

तथा याहवेह ही उसके काम को सफल करेंगे.

“मेरे पास आकर यह सुनो,

“शुरू से अब तक मैंने कोई बात नहीं छुपाई;

जिस समय ऐसा होता है, तब मैं वहां हूं.”

और अब प्रभु याहवेह ने मुझे

तथा अपनी आत्मा को भेज दिया है.

तुम्हें छुड़ाने वाला इस्राएल के पवित्र परमेश्वर,

याहवेह यों कहते हैं:

“मैं ही याहवेह तुम्हारा परमेश्वर हूं,

जो तुम्हें वही सिखाता हूं,

जो तुम्हारे लिए सही है, और जिस मार्ग में तुम्हें चलना चाहिये.

यदि तुमने मेरी बातों पर मात्र ध्यान दिया होता,

तब तो तुम्हारी शांति नदी के समान,

और तुम्हारा धर्म सागर की लहरों के समान होता.

तुम्हारे वंश बालू के कण के समान होते,

मेरे कारण उनके नाम न तो मिटाए न ही काटे जाएंगे.”

बाबेल से निकल जाओ,

कसदियों के बीच से भाग जाओ!

जय जयकार के साथ बताओ,

“याहवेह ने अपने सेवक याकोब को छुड़ा लिया है;

यह बात पृथ्वी के छोर तक फैलाओ.”

जब याहवेह उन्हें मरुस्थल में से लेकर आए थे, वे प्यासे नहीं हुए;

उनके लिए याहवेह ने चट्टान से जल निकाला था;

उन्होंने चट्टान को चीरा

और उसमें से जल फूट पड़ा था.

“दुष्टों को कोई शांति नहीं मिलेगी,” यह याहवेह का वचन है.

Read More of यशायाह 48

यशायाह 49:1-7

याहवेह का सेवक

हे द्वीपो, मेरी ओर कान लगाकर सुनो;

हे दूर देश के लोगो,

ध्यान दो! माता के गर्भ से याहवेह ने मुझे बुलाया;

जब मैं अपनी माता की देह में ही था उन्होंने मुझे नाम दे दिया था.

उन्होंने मेरे मुंह को तलवार के समान तेज धार बना दिया है,

उन्होंने मुझे अपने हाथ की छाया में छिपा रखा है;

हां, उन्होंने मुझे एक विशेष तीर का रूप भी दे दिया है,

और उन्होंने मुझे अपनी आड़ में छिपा लिया है.

उन्होंने मुझसे कहा, “इस्राएल तुम मेरे सेवक हो,

तुम्हीं से मैं अपनी महिमा प्रकट करूंगा.”

तब मैंने कहा, “मेरी मेहनत व्यर्थ ही रही;

अपना बल मैंने व्यर्थ ही खो दिया.

तो भी निश्चय मेरा न्याय याहवेह के पास है,

मेरा प्रतिफल मेरे परमेश्वर के हाथ में है.”

और वह याहवेह,

जिन्होंने अपना सेवक होने के लिए मुझे माता के गर्भ से चुन लिया था

कि वे याकोब को अपनी ओर लौटा ले आएं

कि इस्राएल को एक साथ कर दिया जाए,

क्योंकि मैं याहवेह के सम्मुख ऊंचा किया गया

तथा मेरा परमेश्वर ही मेरा बल हैं.

याहवेह ने कहा:

“याकोब के गोत्रों का उद्धार करने

और इस्राएल के बचे हुओं को वापस लाने के लिए

मेरा सेवक बना यह तो मामूली बात है.

मैं तो तुम्हें देशों के लिए ज्योति ठहराऊंगा,

ताकि मेरा उद्धार पृथ्वी के एक कोने से दूसरे कोने तक फैल जाए.”

जो घृणा का पात्र है, जो देश के द्वारा तुच्छ माना गया है—

जो अपराधियों का सेवक है—

उसके लिए इस्राएल का छुड़ाने वाला पवित्र परमेश्वर,

अर्थात् याहवेह का संदेश यह है:

“राजा उसे देखकर उठ खड़े होंगे,

हाकिम भी दंडवत करेंगे,

क्योंकि याहवेह ने, जो विश्वासयोग्य हैं,

इस्राएल के पवित्र परमेश्वर ने तुम्हें चुन लिया है.”

Read More of यशायाह 49