आमोस 6:1-14, आमोस 7:1-17 HCV

आमोस 6:1-14

आत्म-संतुष्टों को धिक्कार

धिक्कार है तुम पर, जो ज़ियोन में विलासितापूर्ण जीवन जीते हो,

और धिक्कार है तुम पर, जो शमरिया पर्वत पर सुरक्षित अनुभव करते हो,

तुम सोचते हो कि तुम सर्वोत्तम राष्ट्र के प्रसिद्ध लोग हो,

जिनके पास इस्राएल के लोग आते हैं!

कालनेह जाओ और उसे देखो;

तब वहां से बड़े हामाथ नगर को जाओ,

तत्पश्चात नीचे फिलिस्तीनी नगर गाथ को जाओ.

क्या ये तुम्हारे दो राज्यों से ज्यादा अच्छे हैं?

क्या उनका देश तुम्हारे देश से बड़ा है?

तुम विपत्ति के दिन को दूर कर देते

और आतंक के राज्य को पास ले आते हो.

तुम हाथी-दांत से सजे बिस्तर पर लेटते हो

और पलंग पर आलस्य में समय नष्ट करते हो.

तुम मनपसंद भेड़ों

और मोटे-ताजे बछड़ों को खाते हो.

तुम दावीद के समान अपनी वीणा के तारों को झनकारते हो

और वाद्य-यंत्रों को तुरंत बजाते हो.

तुम कटोरा भरकर दाखमधु पीते हो

और सबसे अच्छे प्रकार के सौंदर्य प्रसाधन लगाते हो,

पर तुम योसेफ़ के विनाश पर शोकित नहीं होते हो.

तब तुम लोग सबसे पहले बंधुआई में जाओगे;

तुम्हारा भोज करना और रंगरेलियां मनाना समाप्‍त हो जाएगा.

याहवेह इस्राएल के घमंड से घृणा करते हैं

परम प्रभु ने स्वयं अपनी ही शपथ खाई है—याहवेह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर याहवेह यह घोषणा करता है:

“मेरी नजर में घृणास्पद है याकोब का अहंकार

और घृणित हैं उसके राजमहल;

मैं इस नगर, उसके निवासियों

तथा उसकी समस्त वस्तुओं को उसके शत्रुओं के अधीन कर दूंगा.”

यदि किसी घर में दस व्यक्ति भी शेष रह गए हों, तौभी वे मर जाएंगे. और जब कोई रिश्तेदार उस घर में से लाशों को ले जाने आएगा ताकि उनको जला सके और वह वहां किसी छिपे हुए मनुष्य से पूछे, “कोई और तुम्हारे साथ है?” और वह कहे, “नहीं,” तब वह कहेगा, “चुप रह! हमें याहवेह का नाम नहीं लेना है.”

क्योंकि याहवेह ने आदेश दिया है,

और वह बड़े भवन को टुकड़े-टुकड़े कर देगा

और छोटे घर को चूर-चूर कर देगा.

क्या घोड़े करारदार चट्टानों पर दौड़ते हैं?

क्या कोई बैलों से समुद्र में हल चलाता है?

पर तुमने न्याय को विष में

और धर्मीपन के फल को कड़वाहट में बदल दिया है—

तुम जो लो-देबार6:13 लो-देबार अर्थ व्यर्थता को अपने अधीन कर लेने में आनंदित हो

और कहते हो, “क्या करनायिम6:13 करनायिम अर्थ सींग (सामर्थ्य का प्रतीक) को हमने अपने ही बल से नहीं ले लिया?”

क्योंकि याहवेह सर्वशक्तिमान परमेश्वर यह घोषणा करता है,

“हे इस्राएल के वंशजों, मैं तुम्हारे विरुद्ध एक जाति को भड़काऊंगा,

जो तुम पर लबो-हामाथ से लेकर

अरबाह की घाटी तक अत्याचार करेगा.”

Read More of आमोस 6

आमोस 7:1-17

टिड्डी, आग और एक साहुल

प्रभु याहवेह ने मुझे यह दिखाया: जब राजा के हिस्से की फसल कट चुकी थी और बाद की फसल आनेवाली थी, तब याहवेह टिड्डियों के दल को तैयार कर रहे थे. जब टिड्डियां देश की सारी वनस्पति को चट कर चुकीं, तब मैंने पुकारा, “हे प्रभु याहवेह, क्षमा कर दें! याकोब कैसे जीवित रह सकता है? वह बहुत छोटा है!”

इस पर याहवेह ने यह विचार त्याग दिया.

और उसने कहा, “अब ऐसी बात न होगी.”

तब प्रभु याहवेह ने मुझे यह दिखाया: परम प्रभु न्याय के लिये आग को पुकार रहे थे; इस अग्नि ने महासागर को सुखा दिया तथा भूमि को नष्ट कर दिया. तब मैंने पुकारा, “हे परम प्रभु याहवेह, मैं आपसे बिनती करता हूं, इसे बंद कीजिये! याकोब कैसे जीवित रह सकता है? वह बहुत छोटा है!”

तब याहवेह ने इस विषय में अपना विचार त्याग दिया.

और परम प्रभु ने कहा, “अब यह बात भी न होगी.”

तब उसने मुझे यह दिखाया: प्रभु अपने हाथ में एक साहुल लिए हुए साहुल की एक दीवार पर खड़े थे. और याहवेह ने मुझसे पूछा, “आमोस, तुम्हें क्या दिखाई दे रहा है?”

मैंने उत्तर दिया, “एक साहुल,”

तब प्रभु ने कहा, “देख, मैं अपने इस्राएली लोगों के बीच में एक साहुल लगा रहा हूं; अब मैं उनको नहीं छोड़ूंगा.

“यित्सहाक के ऊंचे स्थान नाश किए जाएंगे

और इस्राएल के पवित्र स्थान खंडहर हो जाएंगे;

और मैं तलवार लेकर यरोबोअम के वंश पर आक्रमण करूंगा.”

आमोस और अमाज़्याह

तब बेथेल के पुरोहित अमाज़्याह ने इस्राएल के राजा यरोबोअम के पास यह संदेश भेजा: “आमोस इस्राएल के वंश के बीच में तुम्हारे विरुद्ध एक षड़्‍यंत्र कर रहा है. इस देश के लिए उसकी बातें असहनीय है. क्योंकि आमोस यह कह रहा है:

“ ‘यरोबोअम तलवार से मारा जाएगा,

और इस्राएल अपनी मातृभूमि से अलग

बंधुआई में चला जाएगा.’ ”

तब अमाज़्याह ने आमोस से कहा, “हे भविष्यदर्शी, यहां से भाग जा! यहूदिया देश को चला जा. वहां कमा खा और वहां अपनी भविष्यवाणी कर. अब बेथेल फिर कभी भविष्यवाणी न करना, क्योंकि यह राजा का पवित्र स्थान और राज्य का मंदिर है.”

आमोस ने अमाज़्याह को उत्तर दिया, “मैं न तो भविष्यवक्ता था और न ही मेरे पिताजी भविष्यवक्ता थे, परंतु मैं तो एक चरवाहा था और मैं गूलर वृक्षों की देखरेख करता था. पर याहवेह ने मुझे पशुओं की देखभाल करने के काम से बुलाकर कहा, ‘जा, और मेरे लोग इस्राएलियों से भविष्यवाणी कर.’ इसलिये अब याहवेह का वचन सुनो. तुम कहते हो,

“ ‘इस्राएल के विरुद्ध में भविष्यवाणी मत कर,

यित्सहाक के वंशजों के विरुद्ध बातें कहना बंद कर.’

“इसलिये याहवेह का कहना यह है:

“ ‘तुम्हारी पत्नी शहर में एक वेश्या हो जाएगी,

और तुम्हारे पुत्र और पुत्रियां तलवार से मारे जाएंगे.

तुम्हारे देश को नापा जाएगा और विभाजित कर दिया जाएगा,

और तुम स्वयं एक मूर्तिपूजक देश में मरोगे.

और निश्चित रूप से इस्राएल अपनी मातृभूमि से अलग

बंधुआई में चला जाएगा.’ ”

Read More of आमोस 7