Psalms 108 – NIVUK & HCV

New International Version – UK

Psalms 108:1-13

Psalm 108In Hebrew texts 108:1-13 is numbered 108:2-14.

A song. A psalm of David.

1My heart, O God, is steadfast;

I will sing and make music with all my soul.

2Awake, harp and lyre!

I will awaken the dawn.

3I will praise you, Lord, among the nations;

I will sing of you among the peoples.

4For great is your love, higher than the heavens;

your faithfulness reaches to the skies.

5Be exalted, O God, above the heavens;

let your glory be over all the earth.

6Save us and help us with your right hand,

that those you love may be delivered.

7God has spoken from his sanctuary:

‘In triumph I will parcel out Shechem

and measure off the Valley of Sukkoth.

8Gilead is mine, Manasseh is mine;

Ephraim is my helmet,

Judah is my sceptre.

9Moab is my washbasin,

on Edom I toss my sandal;

over Philistia I shout in triumph.’

10Who will bring me to the fortified city?

Who will lead me to Edom?

11Is it not you, God, you who have rejected us

and no longer go out with our armies?

12Give us aid against the enemy,

for human help is worthless.

13With God we shall gain the victory,

and he will trample down our enemies.

Hindi Contemporary Version

स्तोत्र 108:1-13

स्तोत्र 108

एक गीत. दावीद का एक स्तोत्र.

1परमेश्वर, मेरा हृदय निश्चिंत है;

मैं संपूर्ण हृदय से संगीत बनाऊंगा, और गाऊंगा.

2नेबेल और किन्‍नोर जागो!

मैं सुबह को जागृत करूंगा.

3याहवेह, मैं लोगों के मध्य आपका आभार व्यक्त करूंगा;

राष्ट्रों के मघ्य मैं आपका स्तवन करूंगा.

4क्योंकि आपका करुणा-प्रेम आकाश से भी महान है;

आपकी सच्चाई अंतरीक्ष तक जा पहुंचती है.

5परमेश्वर, आप सर्वोच्च स्वर्ग में बसे हैं;

आपकी महिमा समस्त पृथ्वी को तेजोमय करें.

6अपने दायें हाथ से हमें छुड़ाकर हमें उत्तर दीजिए,

कि आपके प्रिय पात्र छुड़ाए जा सकें.

7परमेश्वर ने अपने पवित्र स्थान में घोषणा की है:

“अपने विजय में मैं शेकेम को विभाजित करूंगा,

तथा मैं सुक्कोथ घाटी को नाप कर बंटवारा कर दूंगा.

8गिलआद पर मेरा अधिकार है, मनश्शेह पर मेरा अधिकार है;

एफ्राईम मेरे सिर का रखवाला है,

यहूदाह मेरा राजदंड है.

9मोआब राष्ट्र मेरे हाथ धोने का पात्र है,

और एदोम राष्ट्र पर मैं अपनी पादुका फेंकूंगा;

फिलिस्तिया के ऊपर उच्च स्वर में जयघोष करूंगा.”

10कौन ले जाएगा मुझे सुदृढ़-सुरक्षित नगर तक?

कौन पहुंचाएगा मुझे एदोम नगर तक?

11परमेश्वर, क्या आप ही नहीं, जिन्होंने हमें शोकित छोड़ दिया है

और हमारी सेनाओं को साथ देना भी छोड़ दिया है?

12शत्रु के विरुद्ध हमारी सहायता कीजिए,

क्योंकि किसी भी मनुष्य द्वारा लायी गयी सहायता निरर्थक है.

13परमेश्वर के साथ मिलकर हमारी विजय सुनिश्चित होती है,

वही हमारे शत्रुओं को कुचल डालेगा.