1 इतिहास 3 – Hindi Contemporary Version HCV

Hindi Contemporary Version

1 इतिहास 3:1-24

दावीद-वंशज

1निम्न लिखित दावीद के वे पुत्र हैं, जिनका जन्म हेब्रोन में हुआ था:

पहलौठा अम्मोन, जो येज़्रीलवासी अहीनोअम से पैदा हुआ था;

दूसरा दानिएल, जिसका जन्म कर्मेल अबीगइल से;

2तीसरा अबशालोम, जिसका जन्म माकाह से हुआ, जो गेशूर के राजा तालमाई की पुत्री थी;

चौथा पुत्र था अदोनियाह, जिसकी माता थी हेग्गीथ;

3पांचवा पुत्र था शेपाथियाह जिसकी माता थी अबीताल;

छठा इथ्रियाम, जिसका जन्म दावीद की पत्नी एग्लाह से हुआ.

4हेब्रोन में दावीद के, जहां उन्होंने साढ़े सात साल शासन किया था, छः पुत्र पैदा हुए.

येरूशलेम में उन्होंने तैंतीस साल शासन किया. 5येरूशलेम में अम्मिएल की पुत्री बाथशुआ से उनकी ये चार संतान पैदा हुईं:

शिमिया, शोबाब, नाथान और शलोमोन.

6इसके बाद इबहार, एलीशामा, एलिफेलेत, 7नोगाह, नेफ़ेग, याफिया, 8एलीशामा, एलियादा और एलिफेलेत-कुल नौ पुत्र.

9ये सभी दावीद के पुत्र थे उन पुत्रों के अलावा, जो उनकी उपपत्नियों से पैदा हुए थे. इनकी तामार नाम की एक बहन थी.

यहूदिया के राजा

10शलोमोन का पुत्र रिहोबोयाम,

उसका पुत्र अबीयाह,

उसका पुत्र आसा और

उसका पुत्र यहोशाफ़ात था,

11उसका पुत्र यहोराम,

उसका पुत्र अहज़्याह,

उसका पुत्र योआश,

12उसका पुत्र अमाज़्याह,

उसका पुत्र अज़रियाह,

उसका पुत्र योथाम,

13उसका पुत्र आहाज़,

उसका पुत्र हिज़किय्याह,

उसका पुत्र मनश्शेह,

14उसका पुत्र अमोन,

उसका पुत्र योशियाह,

15योशियाह के पुत्र:

पहिलौंठा योहानन,

दूसरा यहोइयाकिम,

तीसरा सीदकियाहू,

व चौथा शल्लूम,

16यहोइयाकिम के पुत्र थे यकोनियाह: (या यहोइयाखिन)

उसका पुत्र सीदकियाहू.

यहोइयाखिन के वंशज

17बंदी यकोनियाह के पुत्र:

शिअलतिएल और 18मालखीरम, पेदाइयाह, शेनात्सार, येकामियाह, होशामा और नेदाबियाह.

19पेदाइयाह के पुत्र:

ज़ेरुब्बाबेल और शिमेई.

ज़ेरुब्बाबेल के पुत्र:

मेशुल्लाम और हननियाह. उनकी बहन का नाम शेलोमीथ था. 20इनके अलावा हशूबाह, ओहेल, बेरेखियाह, हसादिया और यूशबहेसेद, जो पांच पुत्र थे.

21हननियाह के पुत्र:

पेलातियाह और येशाइयाह, उसका पुत्र रेफ़ाइयाह, उसका पुत्र आरनन, उसका पुत्र ओबदिया, उसका पुत्र शेकानियाह.

22शेकानियाह का पुत्र शेमायाह:

शेमायाह के पुत्र थे: हत्तुष, यिगाल, बारियाह, नेअरियाह और शाफात, कुल छः भाई.

23नेअरियाह के पुत्र:

एलिओएनाइ, हिज़किय्याह और अज़रीकाम—ये तीन थे.

24एलिओएनाइ के पुत्र:

होदवियाह, एलियाशिब, पेलाइयाह अक्कूब, योहानन, देलाइयाह और अनानी, जो सात भाई थे.