स्तोत्र 56 – HCV & NIVUK

Hindi Contemporary Version

स्तोत्र 56:1-13

स्तोत्र 56

संगीत निर्देशक के लिये. “दूर के बांज वृक्ष पर बैठा कबूतरी” धुन पर आधारित. दावीद की मिकताम56:0 शीर्षक: शायद साहित्यिक या संगीत संबंधित एक शब्द गीत रचना. यह उस घटना का संदर्भ है, जब गाथ देश में फिलिस्तीनियों ने दावीद को पकड़ लिया था.

1परमेश्वर, मुझ पर कृपा कीजिए,

क्योंकि शत्रु मुझे कुचल रहे हैं;

दिन भर उनका आक्रमण मुझ पर प्रबल होता जा रहा है.

2मेरे निंदक सारे दिन मेरा पीछा करते हैं;

अनेक हैं, जो मुझ पर अपने अहंकार से प्रहार कर रहे हैं.

3भयभीत होने की स्थिति में, मैं आप पर ही भरोसा करूंगा.

4परमेश्वर, आपकी प्रतिज्ञा स्तुति प्रशंसनीय है,

परमेश्वर, मैं आप पर ही भरोसा रखूंगा और पूर्णतः निर्भय हो जाऊंगा.

नश्वर मनुष्य मेरा क्या बिगाड़ लेगा?

5दिन भर मेरे वचन को उलटा कर प्रसारित किया जाता है;

मेरी हानि की युक्तियां सोचना उनकी दिनचर्या हो गई है.

6वे बुरी युक्ति रचते हैं, वे घात लगाए बैठे रहते हैं,

वे मेरे हर कदम पर दृष्टि बनाए रखते हैं,

कि कब मेरे प्राण ले सकें.

7उनकी दुष्टता को देखकर उन्हें बचकर न जाने दें;

परमेश्वर, अपने क्रोध के द्वारा इन लोगों को मिटा दीजिए.

8आपने मेरे भटकने का लेखा रखा है;

आपने मेरे आंसू अपनी कुप्पी में जमा कर रखें हैं.

आपने इनका लेखा भी अपनी पुस्तक में रखा है?

9तब जैसे ही मैं आपको पुकारूंगा,

मेरे शत्रु पीठ दिखाकर भाग खड़े होंगे.

तब यह प्रमाणित हो जाएगा कि परमेश्वर मेरे पक्ष में हैं.

10वही परमेश्वर, जिनकी प्रतिज्ञा स्तुति प्रशंसनीय है,

वही याहवेह, जिनकी प्रतिज्ञा स्तुति प्रशंसनीय है.

11मैं परमेश्वर पर ही भरोसा रखूंगा, तब मुझे किसी का भय न होगा.

मनुष्य मेरा क्या बिगाड़ सकता है?

12परमेश्वर, मुझे आपके प्रति की गई मन्‍नतें पूर्ण करनी हैं;

मैं आपको अपनी आभार-बलि अर्पण करूंगा.

13क्योंकि आपने मृत्यु से मेरे प्राणों की रक्षा की है,

मेरे पांवों को आपने फिसलने से बचाया है कि

मैं, परमेश्वर, आपके साथ साथ

जीवन ज्योति में चल सकूं.

New International Version – UK

Psalms 56:1-13

Psalm 56In Hebrew texts 56:1-13 is numbered 56:2-14.

For the director of music. To the tune of ‘A Dove on Distant Oaks’. Of David. A miktam.Title: Probably a literary or musical term When the Philistines had seized him in Gath.

1Be merciful to me, my God,

for my enemies are in hot pursuit;

all day long they press their attack.

2My adversaries pursue me all day long;

in their pride many are attacking me.

3When I am afraid, I put my trust in you.

4In God, whose word I praise –

in God I trust and am not afraid.

What can mere mortals do to me?

5All day long they twist my words;

all their schemes are for my ruin.

6They conspire, they lurk,

they watch my steps,

hoping to take my life.

7Because of their wickedness do not56:7 Probable reading of the original Hebrew text; Masoretic Text does not have do not. let them escape;

in your anger, God, bring the nations down.

8Record my misery;

list my tears on your scroll56:8 Or misery; / put my tears in your wineskin

are they not in your record?

9Then my enemies will turn back

when I call for help.

By this I will know that God is for me.

10In God, whose word I praise,

in the Lord, whose word I praise –

11in God I trust and am not afraid.

What can man do to me?

12I am under vows to you, my God;

I will present my thank-offerings to you.

13For you have delivered me from death

and my feet from stumbling,

that I may walk before God

in the light of life.