स्तोत्र 47 – Hindi Contemporary Version HCV

Hindi Contemporary Version

स्तोत्र 47:1-9

स्तोत्र 47

संगीत निर्देशक के लिये. कोराह के पुत्रों की रचना. एक स्तोत्र.

1समस्त राष्ट्रो, तालियां बजाओ;

हर्षोल्लास में परमेश्वर का जय जयकार करो.

2याहवेह, सर्वोच्च परमेश्वर भय-योग्य हैं,

वही समस्त पृथ्वी के ऊपर पराक्रमी राजा हैं.

3उन्हीं ने जनताओं को हमारे अधीन कर दिया है,

लोग हमारे पैरों के नीचे हो गए हैं.

4उन्हीं ने हमारे लिए निज भाग को निर्धारित किया है,

यही याकोब का गौरव है, जो उनका प्रिय है.

5जय जयकार की ध्वनि के मध्य से परमेश्वर ऊपर उठाए गए,

तुरही नाद के मध्य याहवेह ऊपर उठाए गए.

6स्तुति गान में परमेश्वर की वंदना करो, वंदना करो;

स्तुति गान में हमारे राजाधिराज की वंदना करो, वंदना करो.

7परमेश्वर संपूर्ण पृथ्वी के राजाधिराज हैं;

उनके सम्मान में एक स्तवन गीत प्रस्तुत करो.

8संपूर्ण राष्ट्रों पर परमेश्वर का शासन है;

परमेश्वर अपने महान सिंहासन पर विराजमान हैं.

9अब्राहाम के परमेश्वर की प्रजा के रूप में

जनताओं के अध्यक्ष एकत्र हुए हैं,

क्योंकि पृथ्वी की ढालों पर परमेश्वर का अधिकार है;

परमेश्वर अत्यंत ऊंचे हैं.