स्तोत्र 148 – Hindi Contemporary Version HCV

Hindi Contemporary Version

स्तोत्र 148:1-14

स्तोत्र 148

1याहवेह का स्तवन हो.

आकाशमंडल में याहवेह का स्तवन हो;

उच्च स्थानों में उनका स्तवन हो.

2उनके समस्त स्वर्गदूत उनका स्तवन करें;

स्वर्गिक सेनाएं उनका स्तवन करें.

3सूर्य और चंद्रमा उनका स्तवन करें;

टिमटिमाते समस्त तारे उनका स्तवन करें.

4सर्वोच्च आकाश, उनका स्तवन करे और वह जल भी,

जो स्वर्ग के ऊपर संचित है.

5ये सभी याहवेह की महिमा का स्तवन करें,

क्योंकि इन सब की रचना, आदेश मात्र से हुई है.

6उन्होंने इन्हें सदा-सर्वदा के लिए स्थापित किया है;

उन्होंने राजाज्ञा प्रसारित की, जिसको टाला नहीं जा सकता.

7पृथ्वी से याहवेह का स्तवन किया जाए,

महासागर तथा उनके समस्त विशालकाय प्राणी,

8अग्नि और ओले, हिम और धुंध,

प्रचंड बवंडर उनका आदेश पालन करते हैं,

9पर्वत और पहाड़ियां,

फलदायी वृक्ष तथा सभी देवदार,

10वन्य पशु और पालतू पशु,

रेंगते जंतु और उड़ते पक्षी,

11पृथ्वी के राजा और राज्य के लोग,

प्रधान और पृथ्वी के समस्त शासक,

12युवक और युवतियां,

वृद्ध और बालक.

13सभी याहवेह की महिमा का गुणगान करें,

क्योंकि मात्र उन्हीं की महिमा सर्वोच्च है;

उनका ही तेज पृथ्वी और आकाश से महान है.

14अपनी प्रजा के लिए उन्होंने एक सामर्थ्यी राजा का उद्भव किया है,

जो उनके सभी भक्तों के गुणगान का पात्र हैं,

इस्राएली प्रजा के लिए, जो उनकी अत्यंत प्रिय है.

याहवेह की स्तुति हो.