यशायाह 55 – HCV & CCBT

Hindi Contemporary Version

यशायाह 55:1-13

प्यासों को निमंत्रण

1“हे सब प्यासे लोगो,

पानी के पास आओ;

जिनके पास धन नहीं,

वे भी आकर दाखमधु

और दूध

बिना मोल ले जाएं!

2जो खाने का नहीं है उस पर धन क्यों खर्च करते हो?

जिससे पेट नहीं भरता उसके लिये क्यों मेहनत करते हो?

ध्यान से मेरी सुनों, तब उत्तम वस्तुएं खाओगे,

और तृप्‍त होंगे.

3मेरी सुनो तथा मेरे पास आओ;

ताकि तुम जीवित रह सको.

और मैं तुम्हारे साथ सदा की वाचा बांधूंगा,

जैसा मैंने दावीद से किया था.

4मैंने उसे देशों के लिए गवाह,

प्रधान और आज्ञा देनेवाला बनाया है.

5अब देख इस्राएल के पवित्र परमेश्वर याहवेह, ऐसे देशों को बुलाएंगे, जिन्हें तुम जानते ही नहीं,

और ऐसी जनता, जो तुम्हें जानता तक नहीं, तुम्हारे पास आएगी,

क्योंकि तुम्हें परमेश्वर ने शोभायमान किया है.”

6जब तक याहवेह मिल सकते हैं उन्हें खोज लो;

जब तक वह पास हैं उन्हें पुकार लो.

7दुष्ट अपनी चालचलन

और पापी अपने सोच-विचार छोड़कर याहवेह की ओर आए.

तब याहवेह उन पर दया करेंगे, जब हम परमेश्वर की ओर आएंगे,

तब वह हमें क्षमा करेंगे.

8क्योंकि याहवेह कहते हैं,

“मेरे और तुम्हारे विचार एक समान नहीं,

न ही तुम्हारी गति और मेरी गति एक समान है.

9क्योंकि जिस प्रकार आकाश और पृथ्वी में अंतर है,

उसी प्रकार मेरे और तुम्हारे कामों में बहुत अंतर है

तथा मेरे और तुम्हारे विचारों में भी बहुत अंतर है.

10क्योंकि जिस प्रकार बारिश और ओस

आकाश से गिरकर भूमि को सींचते हैं,

जिससे बोने वाले को बीज,

और खानेवाले को रोटी मिलती है,

11वैसे ही मेरे मुंह से निकला शब्द व्यर्थ नहीं लौटेगा:

न ही उस काम को पूरा किए बिना आयेगा

जिसके लिये उसे भेजा गया है.

12क्योंकि तुम आनंद से निकलोगे

तथा शांति से पहुंचोगे;

तुम्हारे आगे पर्वत

एवं घाटियां जय जयकार करेंगी,

तथा मैदान के सभी वृक्ष

आनंद से ताली बजायेंगे.

13कंटीली झाड़ियों की जगह पर सनोवर उगेंगे,

तथा बिच्छुबूटी की जगह पर मेंहदी उगेंगी.

इससे याहवेह का नाम होगा,

जो सदा का चिन्ह है,

उसे कभी मिटाया न जाएगा.”

Chinese Contemporary Bible (Traditional)

以賽亞書 55:1-13

上帝施恩典

1耶和華說:「口渴的人啊,來喝水吧!

沒有錢的人啊,

來買東西吃吧!

買酒買奶都不用付錢。

2你們為什麼花錢買不能充饑的食物?

為什麼拿辛苦賺來的錢買不能令人飽足的東西?

要留心聽我的話,

就可以吃美物,

享受豐盛的佳餚。

3你們要到我這裡來,

側耳聽我的話,就必得到生命。

我要跟你們立永久的約,

將應許給大衛的可靠恩福賜給你們。

4我使他統管萬民,

向萬民做見證。

5看啊,你必召集不認識的國民,

不認識你的國民必來投奔你,

因為以色列的聖者——你的上帝耶和華賜給你榮耀。」

6要趁著還可以找到耶和華的時候尋找祂,

趁祂還在附近的時候求告祂。

7願邪惡的人停止作惡,

不義的人除掉惡念。

願他們歸向耶和華,

祂必憐憫他們;

願他們歸向我們的上帝,

祂必仁慈地赦免他們。

8耶和華說:「我的意念並非你們的意念,

我的道路並非你們的道路。

9正如天高過地,

我的道路也高過你們的道路,

我的意念也高過你們的意念。

10雨雪從天降下,並不返回,

而是要滋潤大地,

使地上的植物發芽生長,

叫播種的有種子,

吃飯的有食糧。

11同樣,我口中所出的話也不會徒然返回,

而是要成就我的旨意,

實現我的計劃。

12你們必歡歡喜喜地出來,

平平安安地蒙引導,

大山小山都要在你們面前歌唱,

田野的樹木也都拍掌。

13曾經的荊棘之地必長出松樹,

曾經的蒺藜之地必長出番石榴。

這便是永遠長存的記號,

以宣揚耶和華的名。」