स्तोत्र 78:32-39 HCV

स्तोत्र 78:32-39

इतना सब होने पर भी वे पाप से दूर न हुए;

समस्त आश्चर्य कार्यों को देखने के बाद भी उन्होंने विश्वास नहीं किया.

तब परमेश्वर ने उनके दिन व्यर्थता में

तथा उनके वर्ष आतंक में समाप्‍त कर दिए.

जब कभी परमेश्वर ने उनमें से किसी को मारा, वे बाकी परमेश्वर को खोजने लगे;

वे दौड़कर परमेश्वर की ओर लौट गये.

उन्हें यह स्मरण आया कि परमेश्वर उनके लिए चट्टान हैं,

उन्हें यह स्मरण आया कि सर्वोच्च परमेश्वर उनके उद्धारक हैं.

किंतु उन्होंने अपने मुख से परमेश्वर की चापलूसी की,

अपनी जीभ से उन्होंने उनसे झूठाचार किया;

उनके हृदय में सच्चाई नहीं थी,

वे उनके साथ बांधी गई वाचा के प्रतिनिष्ठ न रहे.

फिर भी परमेश्वर उनके प्रति कृपालु बने रहे;

परमेश्वर ही ने उनके अपराधों को क्षमा कर दिया

और उनका विनाश न होने दिया.

बार-बार वह अपने कोप पर नियंत्रण करते रहे

और उन्होंने अपने समग्र प्रकोप को प्रगट न होने दिया.

परमेश्वर को यह स्मरण रहा कि वे मात्र मनुष्य ही हैं—पवन के समान,

जो बहने के बाद लौटकर नहीं आता.

Read More of स्तोत्र 78