यशायाह 20:1-6, यशायाह 21:1-17, यशायाह 22:1-25, यशायाह 23:1-18 HCV

यशायाह 20:1-6

मिस्र और कूश के विरुद्ध चिन्ह

जिस वर्ष अश्शूर के राजा सर्गोन ने सेनापति बनाया, उस वर्ष उसने अशदोद पर हमला कर उस पर अधिकार कर लिया— उस समय याहवेह ने आमोज़ के पुत्र यशायाह से कहा, “जाओ, अपनी कमर से टाट खोल दो तथा अपने पांव के जूते उतार दो.” तब यशायाह वस्त्रहीन और नंगे पांव रहता था.

तब याहवेह ने यह कहा, “जिस प्रकार मेरा सेवक यशायाह मिस्र और कूश के लिए एक नमूना बना वह तीन वर्ष तक वस्त्रहीन तथा नंगे पांव रहा, उसी प्रकार अश्शूर का राजा मिस्रियों और कूश देश के लोगों को बंधक बनाकर देश से निकाल देगा, सबको चाहे वे जवान हों, बूढ़े हों सबको बंधुआ बनाकर बिना वस्त्र और नंगे पांव ले जाएगा. तब कूश के कारण जिस पर उनको आशा थी और मिस्र पर वे घमंड करते थे वे विनाश और लज्जित हो जाएंगे. और उस समय समुद्रतट के किनारे रहनेवाले कहेंगे कि, ‘देखो जिस पर हमारी आशा थी और अपने आपको बचाने के लिये हम अश्शूर के राजा के पास जानेवाले थे! अब उनकी ही ऐसी दशा हो गई तो अब हम कैसे बचेंगे?’ ”

Read More of यशायाह 20

यशायाह 21:1-17

बाबेल के विरुद्ध में भविष्यवाणी

समुद्र किनारे की मरुभूमि के विरुद्ध भविष्यवाणी:

जिस प्रकार दक्षिण के भूमि में आंधी आती है,

उसी प्रकार बंजर भूमि से,

अर्थात् आतंक का देश से निकलकर आक्रमणकारी आ रहा है.

मुझे एक दर्शन मिला जो दुःख का था कि:

विश्वासघाती विश्वासघात करता है और नाशक नाश करता है.

हे एलाम, चढ़ाई करो! हे मेदिया, सबको घेर लो!

मैं उन सबके दुःख को खत्म कर दूंगा जो उसके कारण हुए हैं.

इस कारण मेरे शरीर में दर्द है,

मैं इतना घबरा गया हूं, कि मुझे सुनाई नहीं देता;

मैं इतना डर गया हूं,

कि मुझे दिखाई नहीं देता.

मेरा हृदय कांपता है,

डर ने मुझे घेर लिया है;

वह शाम जिसकी मुझे चाह थी

वह डर में बदल गई है.

भोजन की तैयारी हो गई

और मेहमानों को बिठाया जा रहा है,

शासकों उठो,

ढालों पर तेल लगाओ!

प्रभु ने मुझसे कहा है:

“जाओ, एक पहरेदार को खड़ा करो

और जो कुछ वह देखे उसे बताने दो.

जब घोड़ों, गधों और ऊंटों पर

सवारी आता देखे तब उन पर खास दे.”

तब वह पहरेदार सिंह के समान गुर्राते हुए कहेगा,

“हे स्वामी, मैं दिन भर खड़ा पहरा देता रहता हूं;

और पूरी रात जागता हूं.

और देखो रथ में एक आदमी आता है,

दो-दो घोड़ों के रथ में सवार होकर आ रहे हैं.

उसने कहा:

‘गिर गया, बाबेल गिर गया!

सभी मूर्तियां गिरकर

चूर-चूर हो गई हैं!’ ”

हे मेरे कुचले गए पुत्र,

हे मेरे खलिहान के पुत्र

सर्वशक्तिमान याहवेह इस्राएल के परमेश्वर ने,

मुझसे जो कुछ कहा, वह मैंने तुम्हें बता दिया.

एदोम के विरोध में भविष्यवाणी

दूमाह21:11 दूमाह एदोम का दूसरा नाम अर्थ खामोशी के विरोध में भविष्यवाणी:

सेईर से मुझे कोई बुला रहा है,

“हे पहरेदार, रात की क्या ख़बर है?”

पहरेदार ने कहा,

“सुबह होती है, और रात भी.

और जो कुछ आप पूछना चाहते हैं, पूछिए;

और पूछने के लिये आईये.”

अराबिया के खिलाफ़ एक भविष्यवाणी

अराबिया के खिलाफ़ एक भविष्यवाणी: ददान के यात्री संघो,

अराबिया के बंजर भूमि में तुम रात बिताओगे,

तेमा देश के लोगों को पानी पिलाओगे;

भागे हुओं को खाना दो.

क्योंकि वे युद्ध से भागे हुए हैं,

और तलवार

और धनुष के

सामने से भागे हुए हैं.

क्योंकि प्रभु ने मुझसे ऐसा कहा है: “मज़दूर के अनुसार एक ही वर्ष में, केदार की शान खत्म हो जाएगी. केदार के तीर चलानेवालों की गिनती कम हो जाएगी.” यह याहवेह, इस्राएल के परमेश्वर, का वचन है.

Read More of यशायाह 21

यशायाह 22:1-25

येरूशलेम के विषय में नबूवत

दर्शन की घाटी के विरुद्ध भविष्यवाणी:

क्या हो गया है तुम्हें,

तुम सबके सब छतों पर क्यों चढ़ गए हो,

हे अधर्मी नगर, तुम जो खुशी मनाते थे,

तुम्हारे लोग जो मारे गए हैं.

वे न तो तलवार से मारे गए,

और न ही उनकी मृत्यु युद्ध में हुई.

बल्कि वे सब भाग गए;

और धनुष के बिना ही बंदी बना लिए गए.

और भागे हुओं में जिनको पकड़ा गया,

उन्हें बंदी बना लिया गया.

इसलिये मैं कहता हूं, “अपनी दृष्टि मुझसे हटा लो;

मुझे फूट-फूटकर रोने दो.

मेरी प्रजा की पुत्री के विनाश के विषय में

मुझे तसल्ली देने का प्रयास न करो.”

क्योंकि सर्वशक्तिमान याहवेह का

दर्शन की घाटी में कोलाहल,

रौंदा जाना, बेचैनी,

प्राचीनों को गिरा देने

और पर्वतों की दोहाई देने का एक दिन निश्चित है.

एलाम ने घोड़ों पर सवार,

तथा रथों के साथ अपना तरकश साथ रख लिया है;

और कीर ने ढाल खोल ली है.

तुम्हारी उत्तम घाटियां रथों से भरी थी,

और घोड़े पर सवार द्वार पर खड़े हैं.

प्रभु ने यहूदाह की सुरक्षा को हटा दिया,

उस समय तुम वन के

भवन के शस्त्रों पर निर्भर थे.

तुमने देखा कि दावीद के

नगर में दरारें बहुत थी;

तुमने निचले हिस्से से ही

पानी जमा किया.

तुमने येरूशलेम के भवनों की गिनती की

और नगर को दृढ़ करने के लिए तुमने कई घरों को गिरा दिया.

पुराने तालाब के पानी के लिए

दो दीवारों के बीच तुमने एक जलाशय बनाया,

किंतु जिसने यह काम पूरा किया,

और जिसने इसकी योजना प्राचीन काल में बनाई थी उसे भुला दिया.

उस दिन याहवेह ने तुम्हें रोने, सिर मुंडवाने,

टाट ओढ़ने के लिए कहा.

यह सब होने पर भी वहां आनंद मनाया जा रहा है,

पशुओं का वध और भेड़ों का संहार,

मांस और दाखमधु पीकर कहा जा रहा है कि!

“आओ हम खाएं-पिएं,

क्योंकि कल तो हमारी मृत्यु होनी ही है!”

किंतु सर्वशक्तिमान याहवेह ने मुझसे कहा: “यह अपराध तब तक क्षमा नहीं किया जाएगा जब तक तुम्हारी मृत्यु न हो जाए,” प्रभु सर्वशक्तिमान याहवेह ने कहा!

फिर प्रभु सर्वशक्तिमान याहवेह ने कहा:

“शेबना के उस भंडारी के पास जाओ,

जो उस राजपरिवार का चौकीदार है.

तुम्हारा यहां क्या काम है

और कौन है तुम्हारा यहां,

जो तुमने अपने लिए एक कब्र बना ली है,

और अपने लिए चट्टान में एक घर बना लिया है?

“हे पराक्रमी मनुष्य, सुनो, याहवेह तुम्हें पकड़कर

दूर फेंक देंगे.

तुम्हें गेंद के समान लुढ़का देंगे

तुम जो अपने स्वामी के लिए लज्जा का कारण हो.

वहां तुम्हारी मृत्यु हो जाएगी

और तुम्हारे भव्य रथ वहीं रह जायेंगे.

मैं तुम्हें तुम्हारे ऊंचे पद से

हटा दूंगा और.

“हिलकियाह के पुत्र एलियाकिम को तुम्हारा पद दूंगा. मैं तुम्हारा वस्त्र उसे पहनाऊंगा और तुम्हारे वस्त्र का कटिबंध उस पर बांध दूंगा, मैं तुम्हारा अधिकार उसे दे दूंगा. वह यहूदाह और येरूशलेम के निवासियों का पिता होगा. मैं दावीद वंश का पूरा अधिकार उसे दूंगा. उसके पास उसके पद की कुंजी होगी; वह जो पायेगा उसे कोई बंद नहीं करेगा, और वह जो बंद कर देगा उसे कोई न खोलेगा. मैं उसे सुरक्षित स्थान में स्थिर कर दूंगा; और वह अपने पिता के वंश के लिए एक वैभव का सिंहासन होगा. उस पर उसके पिता के वंश का वैभव, संतान, छोटे पात्र, कटोरे तथा सुराहियों को लटका देंगे.

“सर्वशक्तिमान याहवेह ने कहा, जो खूंटी सुरक्षित स्थान में स्थिर की गई थी वह उखड़ जाएगी; यहां तक की वह टूटकर बिखर जाएगी, और इस पर लटका बोझ हटा दिया जाएगा,” याहवेह की वाणी है!

Read More of यशायाह 22

यशायाह 23:1-18

सोर के विषय में नबूवत

सोर के विरुद्ध में भविष्यवाणी:

तरशीश के जलयानों विलाप करो!

क्योंकि सोर नगर नष्ट कर दिया गया है,

वहां न तो कोई घर बचा और न ही कोई बंदरगाह.

इसकी सूचना

कित्तिमयों के देश से दी गई.

हे द्वीप के निवासियो,

सीदोन के व्यापारियो चुप हो जाओ,

तुम्हें संदेश देने वालों ने समुद्र पार किया है.

उन्होंने अनेक सागरों की यात्रा की,

शीहोर का अन्‍न;

और नदियों की उपज उनकी आमदनी थी,

और यह अनेक देशों के लिये व्यापार की जगह थी.

हे सीदोन लज्जित हो जाओ,

क्योंकि समुद्र की यह घोषणा है:

“न तो मुझे प्रसव पीड़ा हुई और न ही मैंने किसी शिशु को जन्म दिया;

न तो मैंने युवकों का और न ही कन्याओं का पालन पोषण किया.”

जब यह समाचार मिस्र देश पहुंचेगा तो,

वे सोर के विषय में मिले समाचार से दुःखी हो जाएंगे.

तुम उस पार तरशीश नगर को चले जाओ;

और हे द्वीप के निवासियो, रोओ.

क्या यही खुशी से भरा तुम्हारा नगर है,

जो पुराने समय से चला आ रहा है,

जिसमें रुकने के लिये

दूर तक चले जाते थे?

वह नगर जो मुकुटों का दाता था,

जिसके व्यापारी शासक,

और जिसके व्यवसायी पृथ्वी के प्रतिष्ठित व्यक्ति थे,

किसने सोर के विरुद्ध ऐसी योजना बनाई?

सर्वशक्तिमान याहवेह ने,

समस्त सुंदरता के घमंड को चूर-चूर कर देने

और पृथ्वी के प्रतिष्ठितों को तुच्छ कर देने के लिए यह योजना बनाई है.

हे तरशीश नगर की पुत्री,

नील नदी समान अपना देश पार करके उस पार चली जाओ,

अब कोई विरोधी नहीं बचा.

याहवेह ने समुद्र पर अपनी बांह उठाई है

उन्होंने देशों को हिला दिया है.

याहवेह ने कनान के विषय में

उसके गढ़ को नाश कर देने का आदेश दिया है.

याहवेह ने कहा है, “सीदोन की दुःखी कुंवारी पुत्री,

तुम अब और आनंदित न होगी!

“उठो, कित्तिमयों के देश के उस पार चली जाओ;

किंतु तुम्हें वहां भी शांति नहीं मिलेगी.”

कसदियों के देश पर ध्यान दो,

ये वे लोग हैं जो वस्त्रहीन हो गए हैं!

अश्शूर ने इन्हें

जंगली पशुओं के लिए छोड़ दिया था;

उन्होंने उन्हें घेरकर गुम्मट खड़े किए,

उन्होंने उनके राज्यों को लूट लिया

उन्होंने इसे खंडहर बना दिया.

तरशीश के जहाजों, रोओ;

क्योंकि तुम्हारे गढ़ नष्ट हो गए हैं!

उस दिन सोर नगर एक राजा के दिनों के समान सत्तर वर्षों के लिए बढ़ा दिया जाएगा. सत्तर वर्षों के बीतने पर, सोर वेश्या की नाई गीत गाने लगेगा:

“हे वेश्या,

वीणा लेकर नगर में घूम;

वीणा बजा और गीत गा,

ताकि लोग तुझे याद करें.”

सत्तर वर्षों के बीतने पर याहवेह सोर पर ध्यान देंगे. सोर फिर से व्यापार करने लगेगा. धरती के सभी देशों के लिये सोर एक वेश्या के समान हो जायेगा. उसका व्यवसाय तथा उसकी मेहनत याहवेह के लिए पवित्र होगी; वह न भंडार में रखी जाएगी न संचय की जाएगी. उनके व्यापार की प्राप्‍ति उन्हीं के काम में आएगी जो याहवेह के सामने रहा करेंगे, ताकि उनको भरपूर भोजन और चमकीला वस्त्र मिले.

Read More of यशायाह 23