यशायाह 10:20-34, यशायाह 11:1-16, यशायाह 12:1-6, यशायाह 13:1-22 HCV

यशायाह 10:20-34

इस्राएल का शेषांश

उस दिन इस्राएल के बचे हुए लोग,

और याकोब वंश के भागे हुए लोग,

अपने मारने वाले पर

फिर विश्वास नहीं करेंगे,

बल्कि याहवेह इस्राएल के पवित्र परमेश्वर पर भरोसा रखेंगे.

याकोब में से बचे हुए लोग

पराक्रमी परमेश्वर के पास लौट आएंगे.

क्योंकि हे इस्राएल, चाहे तुम्हारी प्रजा समुद्र के बालू के समान भी हो,

किंतु उनमें से कुछ ही बच पाएंगे.

लेकिन विनाश पूरे

न्याय के साथ होगा.

क्योंकि विनाश करने का निर्णय

प्रभु, सेनाओं के याहवेह ने ले लिया है.

इसलिये प्रभु, सेनाओं के याहवेह यों कहते हैं:

“हे ज़ियोन में रहनेवाले, अश्शूरियों से न डरना;

चाहे वे सोंटे से और लाठी से तुम्हें मारें.

क्योंकि कुछ ही समय में तुम पर मेरा गुस्सा शांत हो जाएगा

और मैं उनको नाश कर दूंगा.”

सर्वशक्तिमान याहवेह उनको चाबुक से ऐसा मारेंगे,

जैसा उन्होंने ओरेब की चट्टान पर मिदियान को मारा था.

उनकी लाठी समुद्र पर होगी और वे इसे ऐसे उठा लेंगे,

जैसे उन्होंने मिस्र में किया था.

उस दिन उनका बोझ तुम्हारे कंधों से हट जाएगा,

और उनका जूआ तुम्हारी गर्दन से;

यह जूआ अभिषेक के साथ

तोड़ दिया जाएगा.

उन्होंने अय्याथ पर हमला कर दिया है;

और वे मिगरोन में से होकर निकल गये हैं;

मिकमाश में उन्होंने अपने हथियार रखे हैं.

वे घाटी पार करके,

“वे गेबा में रात रुकेंगे.”

रामाह डरा हुआ है;

शाऊल का गिबियाह भाग गया है.

हे गल्लीम की पुत्री, ऊंचे स्वर में चिल्लाओ!

हे लयशाह के लोगों, सुनो!

हे अनाथोथ, ध्यान दो!

मदमेनाह भाग गया है;

गीबाम के लोग जाने के लिये तैयार हैं.

वे आज नोब में रुकेंगे;

वे ज़ियोन की पुत्री के पर्वत

अर्थात् येरूशलेम की पहाड़ी को,

अपनी ताकत दिखाएंगे.

देखो, प्रभु, सर्वशक्तिमान याहवेह,

भयानक रूप से डालियों को काट डालेंगे.

और वे जो ऊंचे हैं,

नीचे किए जाएंगे.

वे घने वन के झुरमुटों को काट डालेंगे;

और सर्वसामर्थ्यी परमेश्वर लबानोन को नाश कर देंगे.

Read More of यशायाह 10

यशायाह 11:1-16

यिशै से एक डाली

यिशै के जड़ से एक कोंपल निकलेगी;

और एक डाली फलवंत होगी.

याहवेह का आत्मा,

बुद्धि और समझ का आत्मा,

युक्ति और सामर्थ्य का आत्मा,

ज्ञान और समझ की आत्मा—

उनकी खुशी याहवेह के प्रति ज्यादा होगी.

वे मुंह देखकर न्याय नहीं करेंगे,

न सुनकर करेंगे;

वे तो कंगालों का न्याय धर्म से,

और पृथ्वी के नम्र लोगों का न्याय सच्चाई से करेंगे.

वे अपने मुंह के शब्द से पृथ्वी पर हमला करेंगे;

और अपनी फूंक से दुष्टों का नाश कर देंगे.

धर्म उनका कटिबंध

और सच्चाई उनकी कमर होगी.

भेड़िया मेमने के साथ रहेगा,

चीता बकरी के बच्चों के पास लेटेगा,

बछड़ा, सिंह और एक पुष्ट पशु साथ साथ रहेंगे;

और बालक उनको संभालेगा.

गाय और रीछ मिलकर चरेंगे,

उनके बच्‍चे पास-पास रहेंगे,

और सिंह बैल समान भूसा खाएगा.

दूध पीता शिशु नाग के बिल से खेलेगा,

तथा दूध छुड़ाया हुआ बालक काला सांप के बिल में हाथ डालेगा.

मेरे पूरे पवित्र पर्वत पर

वे न किसी को दुःख देंगे और न किसी को नष्ट करेंगे,

क्योंकि समस्त पृथ्वी याहवेह के ज्ञान से ऐसे भर जाएगी

जैसे पानी से समुद्र भरा रहता है.

उस दिन यिशै का मूल जो देशों के लिए झंडा समान प्रतिष्ठित होंगे और देश उनके विषय में पूछताछ करेंगे, तथा उनका विश्राम स्थान भव्य होगा. उस दिन प्रभु उस बचे हुओं को लाने के लिए अपना हाथ बढ़ाएंगे, जिसे उन्होंने अश्शूर, मिस्र, पथरोस, कूश, एलाम, शीनार, हामाथ और समुद्री द्वीपों से मोल लिया है.

वे देशों के लिए एक झंडा खड़ा करेंगे

इस्राएल में रहनेवाले;

और यहूदाह के बिखरे लोगों को पृथ्वी के

चारों कोनों से इकट्ठा करेंगे.

तब एफ्राईम की नफरत खत्म हो जाएगी,

और यहूदाह के परेशान करनेवाले काट दिए जाएंगे;

फिर एफ्राईम यहूदाह से नफरत नहीं करेगा,

और न ही यहूदाह एफ्राईम को तंग करेगा.

वे पश्चिम दिशा में फिलिस्तीनियों पर टूट पड़ेंगे;

और वे सब एकजुट होकर पूर्व के लोगों को लूट लेंगे.

वे एदोम और मोआब को अपने अधिकार में कर लेंगे,

और अम्मोनी उनके अधीन हो जाएंगे.

याहवेह मिस्र के समुद्र की खाड़ी को

विनष्ट कर देंगे;

वे अपने सामर्थ्य का हाथ बढ़ाकर फरात नदी को सात धाराओं में बांट देंगे,

ताकि मनुष्य इसे पैदल ही पार कर सकें.

उनके बचे हुए लोगों के लिए

अश्शूर से एक राजमार्ग होगा,

जैसे इस्राएल के लिए हुआ

था जब वे मिस्र से निकले थे.

Read More of यशायाह 11

यशायाह 12:1-6

स्तुति के गीत

उस दिन तुम कहोगे:

“याहवेह, मैं आपका आभार मानूंगा.

यद्यपि आप मुझसे क्रोधित थे,

अब आपका गुस्सा शांत हो गया

और आपने मुझे शांति दी है.

परमेश्वर मेरे उद्धारकर्ता हैं;

मैं भरोसा रखूंगा और न डरूंगा.

क्योंकि याह, हां याहवेह ही, मेरा बल और मेरा गीत हैं;

वे मेरे उद्धारकर्ता हो गए हैं.”

तुम उद्धार के स्रोतों से

आनंदपूर्वक जल भरोगे.

उस दिन तुम कहोगे:

“याहवेह की प्रशंसा करो, उनके नाम की दोहाई दो;

जनताओं में उनके कामों का प्रचार करो,

उन्हें यह याद दिलाओ कि प्रभु का नाम गौरवान्वित है.

गीतों से याहवेह की स्तुति करो, क्योंकि उन्होंने प्रतापमय काम किए हैं;

और सारी पृथ्वी पर यह प्रकट हो जाए.

ज़ियोन के लोगों, ऊंचे स्वर से जय जयकार करो,

क्योंकि इस्राएल के पवित्र परमेश्वर तुम्हारे साथ हैं.”

Read More of यशायाह 12

यशायाह 13:1-22

बाबेल पर दण्डाज्ञा

आमोज़ के पुत्र यशायाह को दर्शन मिला कि:

निर्जन पहाड़ी पर झंडा खड़ा करो,

ऊंची आवाज से कहो कि;

वे फाटकों से प्रवेश करें.

मैंने युद्ध के लिये अपने प्रशिक्षित लोगों से कहा है;

और मैंने अपने क्रोध के लिए मेरे योद्धाओं को बुलाया है—

जो गर्व के साथ आनंद करते हैं.

पर्वतों पर राज्य-राज्य से इकट्ठी की गई,

बड़ी भीड़ का शोर सुनाई दे रहा है!

और सेनाओं के याहवेह युद्ध के लिए

अपनी सेना इकट्ठी कर रहे हैं.

वे दूर देशों से,

आकाश की छोर से—

याहवेह क्रोधित होकर—

देश को नाश करने आ रहे हैं.

विलाप करो, क्योंकि याहवेह का दिन निकट है;

वे सर्वशक्तिमान की ओर से सबको नाश करने आएंगे.

इसलिये सबके हाथ कमजोर हो जाएंगे,

और सब मनुष्य का हृदय पिघल जाएगा.

वे निराश हो जाएंगे:

दर्द और तकलीफ़ बढ़ जाएगी.

वे हैरानी से एक दूसरे की ओर देखेंगे,

और उनके मुंह जल जाएंगे.

याद रखो, याहवेह का दिन

क्रोध और निर्दयता के साथ आता है—

कि पृथ्वी को उजाड़ दे

और पापियों को नाश करे.

उस दिन तारे और चंद्रमा

अपनी रोशनी नहीं देंगे,

और सूर्य उदय होते ही

अंधेरा हो जाएगा.

मैं संसार को उसकी दुष्टता

और बुराई के लिए दंड दूंगा.

मैं घमंड को खत्म करूंगा

और दुष्ट लोगों के गर्व को नाश कर दूंगा.

मैं मनुष्य को कुन्दन से भी अधिक मूल्यवान बनाऊंगा,

और ओफीर के सोने से भी अधिक महंगा करूंगा.

सर्वशक्तिमान याहवेह अपने क्रोध से,

आकाश को कंपित करेंगे,

और पृथ्वी अपने स्थान से हिल जाएगी.

शिकार की गई हिरणी,

और उन भेड़ों के समान जिनका कोई नहीं जो उन्हें संभाल सके,

उनमें से वे अपने लोगों की

ओर भाग जाएंगे.

वहां जो कोई भी पाया गया वह मार दिया जाएगा;

और जो कोई भी पकड़ा गया उसे तलवार से घात किया जाएगा.

उनके शिशु उनके सामने ही टुकड़े-टुकड़े कर दिए जाएंगे;

उनके घर लूट लिए जाएंगे और उनकी पत्नियों से बलात्कार किए जाएंगे.

याद रहे, कि मैं इनके विरुद्ध मेदिया लोगों को भेजूंगा,

जिनको चांदी

और सोने का लालच नहीं है.

वे तीर से जवानों को मारेंगे;

और उनके बच्चों पर दया नहीं करेंगे,

और न तरस खाएंगे.

जब परमेश्वर उन्हें नाश कर देंगे तब बाबेल,

राज्यों का वैभव,

कसदियों की भव्यता और उनका दिखावा

सदोम और अमोराह के समान हो जाएगा.

फिर से इस देश को बसाया न जाएगा

और कोई भी अरबी उसमें तंबू नहीं लगाएगा;

और न ही कोई चरवाहे अपनी भेड़ों को चराएंगे.

लेकिन इसमें जंगली पशु रहेंगे,

उनके घर गीदड़ों से भरे होंगे;

और शुतुरमुर्ग बसेंगे,

और वन्य बकरे छलांग लगाएंगे.

लकड़बग्घे उनके आश्रय-स्थलों

और गीदड़ सुख-विलास के मंदिरों में कोलाहल करेंगे.

उसके नाश होने का दिन पास है,

बहुत जल्दी यह सब कुछ पूरा होगा.

Read More of यशायाह 13