Jeremias 23 – NVI-PT & HCV

Nova Versão Internacional

Jeremias 23:1-40

O Renovo Justo

1“Ai dos pastores que destroem e dispersam as ovelhas do meu pasto!”, diz o Senhor. 2Portanto, assim diz o Senhor, Deus de Israel, aos pastores que tomam conta do meu povo: “Foram vocês que dispersaram e expulsaram o meu rebanho e não cuidaram dele. Mas eu vou castigar vocês pelos seus maus procedimentos”, declara o Senhor. 3“Eu mesmo reunirei os remanescentes do meu rebanho de todas as terras para onde os expulsei e os trarei de volta à sua pastagem, a fim de que cresçam e se multipliquem. 4Estabelecerei sobre eles pastores que cuidarão deles. E eles não mais terão medo ou pavor, e nenhum deles faltará”, declara o Senhor.

5“Dias virão”, declara o Senhor,

“em que levantarei para Davi23.5 Ou levantarei da linhagem de Davi um Renovo justo,

um rei que reinará com sabedoria

e fará o que é justo e certo na terra.

6Em seus dias Judá será salva,

Israel viverá em segurança,

e este é o nome pelo qual será chamado:

O Senhor é a Nossa Justiça.

7Portanto, vêm dias”, diz o Senhor, “em que não mais se dirá: ‘Juro pelo nome do Senhor, que trouxe os israelitas do Egito’, 8mas se dirá: ‘Juro pelo nome do Senhor, que trouxe os descendentes de Israel da terra do norte e de todas as nações para onde os expulsou’. E eles viverão na sua própria terra”.

Profetas Mentirosos

9Acerca dos profetas:

Meu coração está partido dentro de mim;

todos os meus ossos tremem.

Sou como um bêbado,

como um homem dominado pelo vinho,

por causa do Senhor

e de suas santas palavras.

10A terra está cheia de adúlteros

e, por causa disso,23.10 Ou por causa da maldição a terra chora23.10 Ou a terra está ressequida

e as pastagens do deserto estão secas.

Seu modo de vida é perverso

e o seu poder é ilegítimo.

11“Tanto o profeta como o sacerdote são profanos;

até no meu templo encontro as suas iniquidades”,

declara o Senhor.

12“Por isso, o caminho deles

será como lugares escorregadios nas trevas,

para as quais serão banidos, e nelas cairão.

Trarei a desgraça sobre eles, no ano do seu castigo”,

declara o Senhor.

13“Entre os profetas de Samaria vi algo repugnante:

eles profetizaram por Baal

e desviaram Israel, o meu povo.

14E entre os profetas de Jerusalém vi algo horrível:

eles cometem adultério e vivem uma mentira.

Encorajam os que praticam o mal,

para que nenhum deles se converta de sua impiedade.

Para mim são todos como Sodoma;

o povo de Jerusalém é como Gomorra.”

15Por isso assim diz o Senhor dos Exércitos acerca dos profetas:

“Eu os farei comer comida amarga

e beber água envenenada,

porque dos profetas de Jerusalém

a impiedade se espalhou por toda esta terra”.

16Assim diz o Senhor dos Exércitos:

“Não ouçam o que os profetas estão profetizando para vocês;

eles os enchem de falsas esperanças.

Falam de visões inventadas por eles mesmos

e que não vêm da boca do Senhor.

17Vivem dizendo àqueles que desprezam a palavra do Senhor:

‘Vocês terão paz’.

E a todos os que seguem a obstinação dos seus corações dizem:

‘Vocês não sofrerão desgraça alguma’.

18Mas qual deles esteve no conselho do Senhor

para ver ou ouvir a sua palavra?

Quem deu atenção

e obedeceu à minha palavra?

19Vejam, a tempestade do Senhor!

A sua fúria está à solta!

Um vendaval vem sobre a cabeça dos ímpios.

20A ira do Senhor não se afastará

até que ele tenha completado os seus propósitos.

Em dias vindouros

vocês o compreenderão claramente.

21Não enviei esses profetas,

mas eles foram correndo levar sua mensagem;

não falei com eles,

mas eles profetizaram.

22Mas, se eles tivessem comparecido ao meu conselho,

anunciariam as minhas palavras ao meu povo

e teriam feito com que se convertessem

do seu mau procedimento e das suas obras más.

23“Sou eu apenas um Deus de perto”, pergunta o Senhor,

“e não também um Deus de longe?

24Poderá alguém esconder-se

sem que eu o veja?”, pergunta o Senhor.

“Não sou eu aquele que enche os céus e a terra?”,

pergunta o Senhor.

25“Ouvi o que dizem os profetas, que profetizam mentiras em meu nome, dizendo: ‘Tive um sonho! Tive um sonho!’ 26Até quando os profetas continuarão a profetizar mentiras e as ilusões de suas próprias mentes? 27Eles imaginam que os sonhos que contam uns aos outros farão o povo esquecer o meu nome, assim como os seus antepassados esqueceram o meu nome por causa de Baal. 28O profeta que tem um sonho, conte o sonho, e o que tem a minha palavra, fale a minha palavra com fidelidade. Pois o que tem a palha a ver com o trigo?”, pergunta o Senhor. 29“Não é a minha palavra como o fogo”, pergunta o Senhor, “e como um martelo que despedaça a rocha?

30“Portanto”, declara o Senhor, “estou contra os profetas que roubam uns dos outros as minhas palavras. 31Sim”, declara o Senhor, “estou contra os profetas que com as suas próprias línguas declaram oráculos. 32Sim, estou contra os que profetizam sonhos falsos”, declara o Senhor. “Eles os relatam e com as suas mentiras irresponsáveis desviam o meu povo. Eu não os enviei nem os autorizei; e eles não trazem benefício algum a este povo”, declara o Senhor.

Os Falsos Profetas

33“Quando este povo ou um profeta ou um sacerdote perguntar a você: ‘Qual é a mensagem pesada da qual o Senhor o encarregou?’, diga-lhes: Vocês são o peso! E eu os abandonarei”, declara o Senhor. 34“Se um profeta ou um sacerdote ou alguém do povo afirmar: ‘Esta é a mensagem da qual o Senhor me encarregou’, eu castigarei esse homem e a sua família. 35Assim dirá cada um de vocês ao seu amigo ou parente: ‘O que o Senhor respondeu? O que o Senhor falou?’ 36Nunca mais mencionem a expressão ‘Esta é a mensagem da qual o Senhor me encarregou’, senão essa palavra se tornará uma ‘carga’ para aquele que a proferir; porque vocês distorcem as palavras do Deus vivo, do Senhor dos Exércitos, do nosso Deus. 37É assim que vocês dirão ao profeta: ‘Qual é a resposta do Senhor para você?’ ou ‘O que o Senhor falou?’ 38Mas, se vocês disserem: ‘Esta é a mensagem da qual o Senhor me encarregou’ ”, assim diz o Senhor: “Vocês dizem: ‘Esta é a mensagem da qual o Senhor me encarregou’, quando eu os adverti de que não dissessem isso. 39Por isso eu me esquecerei de vocês e os lançarei fora da minha presença, juntamente com a cidade que dei a vocês e aos seus antepassados. 40Trarei sobre vocês humilhação perpétua, vergonha permanente, que jamais será esquecida”.

Hindi Contemporary Version

येरेमियाह 23:1-40

एक धर्ममय शाखा

1“धिक्कार है उन चरवाहों पर जो मेरी चराई की भेड़ों को तितर-बितर कर रहे तथा उन्हें नष्ट कर रहे हैं!” यह याहवेह की वाणी है. 2इसलिये उन चरवाहों के विषय में, जो याहवेह की भेड़ों के रखवाले हैं, याहवेह, इस्राएल के परमेश्वर का संदेश यह है: “तुमने मेरी भेड़ों को तितर-बितर कर दिया है, उन्हें खदेड़ दिया है तथा उनकी देखभाल नहीं की है, इसलिये यह समझ लो कि मैं तुम्हारे अधर्म का प्रतिफल देने ही पर हूं.” यह याहवेह की वाणी है. 3“तत्पश्चात स्वयं मैं अपनी भेड़-बकरियों के बचे हुए लोगों को उन सारे देशों से एकत्र करूंगा, जहां मैंने उन्हें खदेड़ दिया था, मैं उन्हें उन्हीं के चराइयों में लौटा ले आऊंगा जहां वे सम्पन्‍न होते और संख्या में बढ़ते जाएंगे. 4मैं उनके लिए चरवाहे भी तैयार करूंगा वे उनकी देखभाल करेंगे, तब उनके समक्ष किसी भी प्रकार का भय न रहेगा, उनमें से कोई भी न तो व्याकुल होगा और न ही कोई उनमें से खो जाएगा,” यह याहवेह की वाणी है.

5“यह देख लेना कि ऐसे दिन आ रहे हैं,” यह याहवेह की वाणी है,

“जब मैं दावीद के लिए एक धार्मिकतापूर्ण शाखा उत्पन्‍न करूंगा,

वह राजा सदृश राज्य-काल करेगा

तथा उसके निर्णय विद्वत्तापूर्ण होंगे उस देश में न्याय एवं धार्मिकतापूर्ण होगा.

6तब उन दिनों में यहूदिया संरक्षित रखा जाएगा

तथा इस्राएल सुरक्षा में निवास करेगा.

उन दिनों उसकी पहचान होगी:

‘याहवेह हमारी धार्मिकता.’

7इसलिये यह देखना, ऐसे दिन आ रहे हैं,” यह याहवेह की वाणी है, “जब वे ऐसा कहना छोड़ देंगे, ‘जीवित याहवेह की शपथ, जिन्होंने इस्राएल वंशजों का मिस्र देश से निकास किया,’ 8बल्कि वे यह कहने लगेंगे, ‘जीवित याहवेह की शपथ, जो इस्राएल के परिवार के वंशजों को उस देश से जो उत्तर में है तथा उन सभी देशों में से जहां मैंने उन्हें खदेड़ दिया था, निकास कर लौटा ले आया हूं.’ तब वे अपनी मातृभूमि पर निवास करने लगेंगे.”

झूठे नबियों को फटकार

9भविष्यवक्ताओं के विषय में मैं यह कहूंगा:

भीतर ही भीतर मेरा हृदय टूट चुका है;

मेरी सारी अस्थियां थरथरा रही हैं.

मेरी स्थिति मतवाले व्यक्ति के सदृश हो चुकी है,

उस व्यक्ति के सदृश जो दाखमधु से अचंभित हो चुका है,

इस स्थिति का कारण हैं याहवेह

और उनके पवित्र वचन.

10देश व्यभिचारियों से परिपूर्ण हो चुका है;

शाप के कारण देश विलाप में डूबा हुआ है,

निर्जन प्रदेश के चराई शुष्क हो चुके हैं.

उनकी जीवनशैली संकटमय है

तथा उनका बल का उपयोग अन्याय के कामों में होता है.

11“क्योंकि दोनों ही श्रद्धाहीन हैं, भविष्यद्वक्ता एवं पुरोहित;

मेरे ही भवन में मैंने उनका अधर्म देखा है,”

यह याहवेह की वाणी है.

12“इसलिये उनका मार्ग उनके लिए अंधकार में फिसलन सदृश हो जाएगा;

वे अंधकार में धकेल दिए जाएंगे

जहां उनका गिर जाना निश्चित है.

क्योंकि मैं उन पर विपत्ति ले आऊंगा,

जो उनके दंड का वर्ष होगा,”

यह याहवेह की वाणी है.

13“मुझे शमरिया के भविष्यवक्ताओं में

एक घृणास्पद संस्कार दिखाई दिया है:

उन्होंने बाल से उत्प्रेरित हो भविष्यवाणी की है

तथा मेरी प्रजा इस्राएल को रास्ते से भटका दिया है.

14इसके सिवाय येरूशलेम के भविष्यवक्ताओं में भी

मैंने एक भयानक बात देखी है:

मेरे प्रति उनके संबंध में वैसा ही विश्वासघात हुआ है जैसा दाम्पत्य में व्यभिचार से होता है.

वे बुराइयों के हाथों को सशक्त करने में लगे हुए हैं,

परिणामस्वरूप कोई भी बुराई का परित्याग नहीं कर रहा.

मेरी दृष्टि में वे सभी सोदोमवासियों सदृश हो चुके हैं;

वहां के निवासी अमोराह सदृश हो गए हैं.”

15इसलिये भविष्यवक्ताओं के संबंध में याहवेह की वाणी है:

“यह देख लेना कि मैं उन्हें नागदौन23:15 नागदौन एक कड़वा फल खिलाऊंगा

तथा उन्हें पेय स्वरूप विष से भरा जल पिलाऊंगा,

क्योंकि येरूशलेम के भविष्यवक्ताओं से ही

श्रद्धाहीनता संपूर्ण देश में व्याप्‍त हो गई है.”

16यह सेनाओं के याहवेह का आदेश है:

“मत सुनो भविष्यवक्ताओं के वचन जो तुम्हारे लिए भविष्यवाणी कर रहे हैं;

वे तुम्हें व्यर्थ की ओर ले जा रहे है.

वे अपनी ही कल्पना के दर्शन का उल्लेख करते हैं,

न कि याहवेह के मुख से उद्‍भूत संदेश को.

17जिन्हें मुझसे घृणा है वे यह आश्वासन देते रहते हैं,

‘याहवेह ने यह कहा है: तुम्हारे मध्य शांति व्याप्‍त रहेगी.’

तब तुम सभी के विषय में जो अपने हृदय के हठ में आचरण करते हो,

मुझे यह कहना है: वे कहते तो हैं, ‘तुम पर विपत्ति के आने की कोई संभावना ही नहीं हैं.’

18कौन याहवेह की संसद में उपस्थित हुआ है,

कि याहवेह को देखे तथा उनका स्वर सुने?

19ध्यान दो, कि याहवेह का प्रकोप

आंधी सदृश प्रभावी हो चुका है,

हां, बवंडर सदृश

यह दुष्टों के सिरों पर भंवर सदृश उतर पड़ेगा.

20याहवेह के कोप का बुझना उस समय तक नहीं होता

जब तक वह अपने हृदय की बातें कार्यान्वयन की

निष्पत्ति नहीं कर लेते.

भावी अंतिम दिनों में

तुम यह स्पष्ट समझ लोगे.

21जब मैंने इन भविष्यवक्ताओं को भेजा ही नहीं था,

वे दौड़ पड़े थे;

उनसे तो मैंने बात ही नहीं की थी,

किंतु वे भविष्यवाणी करने लगे.

22यदि वे मेरी संसद में उपस्थित हुए होते,

तो वे निश्चयतः मेरी प्रजा के समक्ष मेरा संदेश भेजा करते,

वे मेरी प्रजा को कुमार्ग से लौटा ले आते

और वे अपने दुराचरण का परित्याग कर देते.

23“क्या मैं परमेश्वर तब होता हूं, जब मैं तुम्हारे निकट हूं?”

यह याहवेह की वाणी है,

“क्या मैं तब परमेश्वर नहीं हूं, जब मैं तुमसे दूर होता हूं?

24क्या कोई व्यक्ति स्वयं को किसी छिपने के स्थान पर ऐसे छिपा सकता है,

कि मैं उसे देख न सकूं?”

यह याहवेह का प्रश्न है.

“क्या आकाश और पृथ्वी मुझसे पूर्ण नहीं हैं?”

यह याहवेह का प्रश्न है.

25“मैंने वह सुन लिया है जो झूठे भविष्यवक्ताओं ने मेरा नाम लेकर इस प्रकार भविष्यवाणी करते हैं: ‘मुझे एक स्वप्न आया था! सुना तुमने, मुझे एक स्वप्न आया था!’ 26और कब तक? क्या उन भविष्यवक्ताओं के हृदय में जो झूठी भविष्यवाणी करते रहते हैं, कुछ सार्थक है, हां, वे भविष्यद्वक्ता जो अपने ही हृदय के भ्रम की भविष्यवाणी करते रहते हैं. 27जिनका एकमात्र लक्ष्य होता है उनके उन स्वप्नों के द्वारा, जिनका उल्लेख वे परस्पर करते रहते हैं, मेरी प्रजा मेरा नाम ही भूलना पसंद कर दे, ठीक जिस प्रकार बाल के कारण उनके पूर्वजों ने मेरा नाम भूलना पसंद कर रखा था. 28जिस भविष्यद्वक्ता ने स्वप्न देखा है वह अपने स्वप्न का उल्लेख करता रहे, किंतु जिस किसी को मेरा संदेश सौंपा गया है वह पूर्ण निष्ठा से मेरा संदेश प्रगट करे. भला भूसी तथा अन्‍न में कोई साम्य होता है?” यह याहवेह की वाणी है. 29“क्या मेरा संदेश अग्नि-सदृश नहीं?” यह याहवेह का प्रश्न है, “और क्या एक हथौड़े सदृश नहीं जो चट्टान को चूर्ण कर देता है?

30“इसलिये यह समझ लो, मैं उन भविष्यवक्ताओं से रुष्ट हूं,” यह याहवेह की वाणी है, “जो एक दूसरे से मेरा संदेश छीनते रहते हैं. 31यह समझ लो, मैं उन भविष्यवक्ताओं से रुष्ट हूं,” यह याहवेह की वाणी है, “जो अपनी जीभ का प्रयोग कर यह वाणी कहते हैं, ‘यह प्रभु की वाणी है.’ 32यह समझ लो, मैं उन सभी से रुष्ट हूं जिन्होंने झूठे स्वप्नों को भविष्यवाणी का स्वरूप दे दिया है,” यह याहवेह की वाणी है. “तथा इन स्वप्नों को मेरी प्रजा के समक्ष प्रस्तुत करके अपने लापरवाह झूठों तथा दुस्साहसमय गर्वोक्ति द्वारा उन्हें भरमाते है. मैंने न तो उन्हें कोई आदेश दिया है और न ही उन्हें भेजा है. मेरी प्रजा को इनसे थोड़ा भी लाभ नहीं हुआ है,” यह याहवेह की वाणी है.

झूठी भविष्यवाणी

33“अब यदि ऐसी स्थिति आए, जब जनसाधारण अथवा भविष्यद्वक्ता अथवा पुरोहित तुमसे यह प्रश्न करें, ‘क्या है याहवेह का प्रकाशन?’ तब तुम्हें उन्हें उत्तर देना होगा, ‘कौन सा प्रकाशन?’ याहवेह की वाणी है, मैं तुम्हारा परित्याग कर दूंगा. 34तब उस भविष्यद्वक्ता अथवा पुरोहित अथवा उन लोगों के विषय में जो यह कहते हैं, ‘याहवेह का सारगर्भित प्रकाशन,’ उस पर मेरी ओर से दंड प्रभावी हो जाएगा उस पर तथा उसके परिवार पर. 35तुममें से हर एक अपने-अपने पड़ोसी एवं अपने बंधु से यह पूछेगा: ‘क्या था याहवेह का प्रत्युत्तर?’ अथवा, ‘क्या प्रकट किया है याहवेह ने?’ या 36‘क्योंकि याहवेह का प्रकाशन तुम्हें स्मरण न रह जाएगा,’ क्योंकि हर एक व्यक्ति के अपने ही वचन प्रकाशन हो जाएंगे. तुमने जीवन्त परमेश्वर, सेनाओं के याहवेह हमारे परमेश्वर के संदेश को तोड़ मरोड़ दिया है. 37उस भविष्यद्वक्ता से तुम यह प्रश्न करोगे: ‘क्या उत्तर दिया है याहवेह ने तुम्हें?’ तथा ‘याहवेह ने क्या कहा है?’ 38क्योंकि यदि तुम कहोगे, ‘याहवेह का वह प्रकाशन,’ निश्चयतः यह याहवेह की बात है: इसलिये कि तुमने इस प्रकार कहा है, ‘याहवेह का वह प्रकाशन,’ मैंने भी तुम्हें यह संदेश भेजा है तुम यह नहीं कहोगे, ‘यह याहवेह का वह प्रकाशन है.’ 39इसलिये ध्यान से सुनो, मैं निश्चयतः तुम्हें भूलना पसंद करके तुम्हें अपनी उपस्थिति से दूर कर दूंगा, इस नगर को भी जो मैंने तुम्हें एवं तुम्हारे पूर्वजों को प्रदान किया था. 40मैं तुम्हारे साथ ऐसी चिरस्थायी लज्जा, ऐसी चिरस्थायी निंदा सम्बद्ध कर दूंगा जो अविस्मरणीय हो जाएगी.”