Isaías 43 – NVI-PT & HCV

Nova Versão Internacional

Isaías 43:1-28

O Único Salvador de Israel

1Mas agora assim diz o Senhor,

aquele que o criou, ó Jacó,

aquele que o formou, ó Israel:

“Não tema, pois eu o resgatei;

eu o chamei pelo nome; você é meu.

2Quando você atravessar as águas,

eu estarei com você;

quando você atravessar os rios,

eles não o encobrirão.

Quando você andar através do fogo,

não se queimará;

as chamas não o deixarão em brasas.

3Pois eu sou o Senhor, o seu Deus,

o Santo de Israel, o seu Salvador;

dou o Egito como resgate para livrá-lo,

a Etiópia43.3 Hebraico: Cuxe. e Sebá em troca de você.

4Visto que você é precioso e honrado à minha vista,

e porque eu o amo,

darei homens em seu lugar,

e nações em troca de sua vida.

5Não tenha medo, pois eu estou com você,

do oriente trarei seus filhos

e do ocidente ajuntarei você.

6Direi ao norte: ‘Entregue-os!’

e ao sul: ‘Não os retenha’.

De longe tragam os meus filhos,

e dos confins da terra as minhas filhas;

7todo o que é chamado pelo meu nome,

a quem criei para a minha glória,

a quem formei e fiz”.

8Traga o povo que tem olhos, mas é cego,

que tem ouvidos, mas é surdo.

9Todas as nações se reúnem,

e os povos se ajuntam.

Qual deles predisse isso

e anunciou as coisas passadas?

Que eles façam entrar suas testemunhas,

para provarem que estavam certos,

para que outros ouçam e digam: “É verdade”.

10“Vocês são minhas testemunhas”, declara o Senhor,

“e meu servo, a quem escolhi,

para que vocês saibam e creiam em mim

e entendam que eu sou Deus43.10 Ou ele.

Antes de mim nenhum deus se formou,

nem haverá algum depois de mim.

11Eu, eu mesmo, sou o Senhor,

e além de mim não há salvador algum.

12Eu revelei, salvei e anunciei;

eu, e não um deus estrangeiro entre vocês.

Vocês são testemunhas de que eu sou Deus”,

declara o Senhor.

13“Desde os dias mais antigos eu o sou.

Não há quem possa livrar alguém de minha mão.

Agindo eu, quem o pode desfazer?”

A Misericórdia de Deus e a Infidelidade de Israel

14Assim diz o Senhor, o seu Redentor, o Santo de Israel:

“Por amor de vocês mandarei inimigos contra a Babilônia

e farei todos os babilônios43.14 Ou caldeus; também em 47.1,5; 48.14 e 20. descerem como fugitivos

nos navios de que se orgulhavam.

15Eu sou o Senhor, o Santo de vocês,

o Criador de Israel e o seu Rei”.

16Assim diz o Senhor,

aquele que fez um caminho pelo mar,

uma vereda pelas águas violentas,

17que fez saírem juntos os carros e os cavalos,

o exército e seus reforços,

e eles jazem ali, para nunca mais se levantarem,

exterminados, apagados como um pavio:

18“Esqueçam o que se foi;

não vivam no passado.

19Vejam, estou fazendo uma coisa nova!

Ela já está surgindo! Vocês não a reconhecem?

Até no deserto vou abrir um caminho

e riachos no ermo.

20Os animais do campo me honrarão,

os chacais e as corujas,

porque fornecerei água no deserto

e riachos no ermo,

para dar de beber a meu povo, meu escolhido,

21ao povo que formei para mim mesmo

a fim de que proclamasse o meu louvor.

22“Contudo, você não me invocou, ó Jacó,

embora você tenha ficado exausto por minha causa, ó Israel.

23Não foi para mim que você trouxe ovelhas para holocaustos43.23 Isto é, sacrifícios totalmente queimados.,

nem foi a mim que você honrou com seus sacrifícios.

Não o sobrecarreguei com ofertas de cereal,

nem o deixei exausto com exigências de incenso.

24Você não me comprou nenhuma cana aromática,

nem me saciou com a gordura de seus sacrifícios.

Mas você me sobrecarregou com seus pecados

e me deixou exausto com suas ofensas.

25“Sou eu, eu mesmo,

aquele que apaga suas transgressões, por amor de mim,

e que não se lembra mais de seus pecados.

26Relembre o passado para mim;

vamos discutir a sua causa.

Apresente o argumento

para provar sua inocência.

27Seu primeiro pai pecou;

seus porta-vozes se rebelaram contra mim.

28Por isso envergonharei os líderes do templo,

e entregarei Jacó à destruição

e Israel à zombaria.

Hindi Contemporary Version

यशायाह 43:1-28

इस्राएल का एकमात्र छुड़ाने वाला

1हे इस्राएल तेरा रचनेवाला और हे याकोब, तुम्हारे सृजनहार याहवेह—

जिन्होंने तुम्हारी रचना की है,

वह याहवेह यों कहते हैं:

“मत डर, क्योंकि मैंने तुम्हें छुड़ा लिया है;

मैंने नाम लेकर तुम्हें बुलाया है; अब तुम मेरे हो गए हो.

2जब तुम गहरे जल से होकर चलोगे,

तुम मुझे अपने पास पाओगे;

जब तुम नदियों से होकर आगे बढ़ोगे,

वे तुम्हें डूबा न सकेंगी.

जब तुम आग में से होकर निकलोगे,

आग तुम्हें झुलसा न सकेगी;

न ही लौ तुम्हें भस्म कर सकेगी.

3क्योंकि मैं ही याहवेह तुम्हारा परमेश्वर हूं,

तुम्हारा छुड़ाने वाला, इस्राएल का पवित्र परमेश्वर हूं;

मैंने मिस्र देश से तुम्हें छुड़ाया है,

कूश एवं सेबा को तुम्हारी संती दी है.

4इसलिये कि तुम मेरी दृष्टि में अनमोल तथा प्रतिष्ठित

और मेरे प्रिय हो,

इस कारण मैं तेरी संती मनुष्यों को,

और तेरे प्राण के बदले में राज्य-राज्य के लोगों को दे दूंगा.

5मत डर, क्योंकि मैं तुम्हारे साथ हूं;

मैं तुम्हारे वंश को पूर्व से ले आऊंगा

तथा तुम्हें पश्चिम में इकट्ठा करूंगा.

6और उत्तर से कहूंगा, ‘वे मुझे दे दो!’

और दक्षिण से की, ‘मत रोके रहो उन्हें.’

दूर से मेरे पुत्रों

और पुत्रियों को ले आओ—

7उन सभी को जो मेरे नाम से जाने जाते हैं,

जिन्हें मैंने अपनी महिमा के लिए सृजा है,

जिसकी रचना मैंने की है.”

8उन्हें बाहर लाओ जिनकी आंखें हैं, लेकिन अंधे हैं,

और कान होते हुए भी बहरे हैं.

9जाति-जाति के लोग एक साथ हो,

और राज्य-राज्य के लोग इकट्ठा हो.

किसी भी मिथ्या देवता ने कभी इन बातों के बारे में कुछ कहा है

और भूतकाल में यह बताया था कि आगे क्या कुछ होगा

तो उन्हें अपने गवाह लाने दो

और उन मिथ्या देवताओं को प्रामाणिक सिद्ध करने दो.

उन्हें सत्य बताने दो और उन्हें सुनो.

इनमें से कौन बीती हुई बातों को बता सकता और सुनकर कहे कि यह सच है?

10याहवेह ने कहा, “तुम मेरे गवाह बनो,”

और वे सेवक जिनको मैंने चुना है,

ताकि तुम मुझे पहचानो, मुझमें विश्वास करो

तथा समझ पाओ कि मैं ही परमेश्वर हूं.

न मुझसे पहले कोई था,

न बाद में कोई हुआ.

11मैं ही याहवेह हूं,

मुझे छोड़ कोई और नहीं है.

12मैं ही हूं जिसने समाचार दिया और उद्धार किया—

तथा वर्णन भी किया, तुम्हारे बीच कोई और देवता नहीं था.

“इसलिये तुम ही मेरे गवाह हो, यह याहवेह की वाणी है.

13मैं ही परमेश्वर हूं तथा आगे भी मैं वही हूं.

कोई और नहीं है जो मेरे हाथों से किसी को छीनकर छुड़ा ले.

कौन है, जो मेरे द्वारा किए गए काम को पलट सके?”

परमेश्वर की करुणा और इस्राएल के अविश्वास

14इस्राएल के पवित्र परमेश्वर याहवेह, जो तुम्हारे उद्धारकर्ता हैं,

उनकी वाणी यह है:

“तुम्हारे कारण मैंने बाबेल पर हमला किया

मैं उन सभी को बंधक बना दूंगा,

और उन्हीं के जहाज़ पर चढ़ाकर ले आऊंगा.

15मैं याहवेह तुम्हारा पवित्र परमेश्वर,

इस्राएल का रचनेवाला, तुम्हारा राजा हूं.”

16याहवेह ने कहा है—

जिन्होंने समुद्र में से मार्ग तैयार किया,

और गहरे जल में से पथ निकालता है.

17वह जो रथों तथा अश्वों,

और सेना को निकाल लाता है,

और शूर योद्धा गिरा दिये जायेंगे,

और फिर उठ न सकेंगे:

18“न तो पुरानी बातों को याद करो;

और न ही अतीत पर विचार करो.

19देखो, मैं एक नई बात करता हूं!

जो अभी प्रकट होगी, क्या तुम उससे अनजान रहोगे?

मैं बंजर भूमि में एक मार्ग बनाऊंगा

और निर्जल देश में नदियां बहाऊंगा.

20मैदान के पशु सियार

तथा शुतुरमुर्ग मेरी महिमा करेंगे,

क्योंकि निर्जन स्थान में नदियां

तथा मरुस्थल में लोगों को पीने के लिए जल मिलेगा,

21वे लोग, जिन्हें मैंने इस उद्देश्य से बनाया है,

कि वे मेरी प्रशंसा करें.

22“याकोब, यह सब होने पर भी तुमने मेरी महिमा नहीं की,

इस्राएल, तुम तो मुझसे थक गए हो.

23होमबलि के लिए अलग की गई भेड़ को तुम मेरे पास नहीं लाए,

अपनी बलि के द्वारा तुमने मेरा आदर नहीं किया.

बलि चढ़ाने के लिए मैंने नहीं कहा

न ही धूप चढ़ाने के लिए मेरी इच्छा तुम पर बोझ बढ़ाने के लिए थी.

24तुमने मेरे लिए सुगंध सामग्री मोल नहीं लिया,

और न तुमने मुझे बलियों की चर्बी चढ़ाई.

इसके बदले तुमने मुझ पर अपने पापों का बोझ ही डाल दिया है

और अधर्म के कामों से मुझे थका दिया है.

25“मैं ही हूं, जो अपने नाम के निमित्त

तुम्हारे पापों को मिटा देता हूं,

तुम्हारे पापों को मैं याद नहीं रखूंगा.

26मुझे याद दिलाओ,

कि हम आपस में बातचीत करें;

तुम अपनी सच्चाई को बताओ जिससे तुम निर्दोष ठहरे.

27तुम्हारे पूर्वजों ने पाप किया;

और जो मेरे और तुम्हारे बीच आए उन्होंने मुझसे बदला लिया.

28इस कारण मैं पवित्र स्थान के शासकों को अपवित्र कर दूंगा;

मैं याकोब को सर्वनाश के लिए

तथा इस्राएल को निंदा के लिए छोड़ दूंगा.