Psalm 75 – NIRV & HCV

New International Reader’s Version

Psalm 75:1-10

Psalm 75

For the director of music. A psalm of Asaph. A song to the tune of “Do Not Destroy.”

1God, we praise you.

We praise you because you are near to us.

People talk about the wonderful things you have done.

2You say, “I choose the appointed time to judge people.

And I judge them fairly.

3When the earth and all its people tremble,

I keep everything from falling to pieces.

4To the proud I say, ‘Don’t brag anymore.’

To sinners I say, ‘Don’t show off your power.

5Don’t show it off against me.

Don’t talk back to me.’ ”

6No one from east or west or north or south

can judge themselves.

7God is the one who judges.

He says to one person, “You are guilty.”

To another he says, “You are not guilty.”

8In the hand of the Lord is a cup.

It is full of wine mixed with spices.

It is the wine of his anger.

He pours it out. All the evil people on earth

drink it down to the very last drop.

9I will speak about this forever.

I will sing praise to the God of Jacob.

10God says, “I will destroy the power of all sinful people.

But I will make godly people more powerful.”

Hindi Contemporary Version

स्तोत्र 75:1-10

स्तोत्र 75

संगीत निर्देशक के लिये. “अलतशख़ेथ” धुन पर आधारित. आसफ का एक स्तोत्र. एक गीत.

1हे परमेश्वर, हम आपकी स्तुति करते हैं,

हम आपकी स्तुति करते हैं क्योंकि आपका नाम हमारे निकट है;

लोग आपके महाकार्य का वर्णन कर रहे हैं.

2आपका कथन है, “उपयुक्त समय का निर्धारण मैं करता हूं;

निष्पक्ष न्याय भी मेरा ही होता है.

3जब भूकंप होता है और पृथ्वी के निवासी भयभीत हो कांप उठते हैं,

तब मैं ही हूं, जो पृथ्वी के स्तंभों को दृढतापूर्वक थामे रखता हूं.

4अहंकारी से मैंने कहा, ‘घमंड न करो,’

और दुष्ट से, ‘अपने सींग ऊंचे न करो,

5स्वर्ग की ओर सींग उठाने का साहस न करना;

अपना सिर ऊंचा कर बातें न करना.’ ”

6न तो पूर्व से, न पश्चिम से और न ही दक्षिण के वन से,

कोई किसी मनुष्य को ऊंचा कर सकता है.

7मात्र परमेश्वर ही न्याय करते हैं:

वह किसी को ऊंचा करते हैं और किसी को नीचा.

8याहवेह के हाथों में एक कटोरा है,

उसमें मसालों से मिली उफनती दाखमधु है;

वह इसे उण्डेलते हैं और पृथ्वी के समस्त दुष्ट

तलछट तक इसका पान करते हैं.

9मेरी ओर से सर्वदा यही घोषणा होगी;

मैं याकोब के परमेश्वर का गुणगान करूंगा;

10आप का, जो कहते हैं, “मैं समस्त दुष्टों के सींग काट डालूंगा,

किंतु धर्मियों के सींग ऊंचे किए जाएंगे.”