Ecclesiastes 3 – NIRV & HCV

New International Reader’s Version

Ecclesiastes 3:1-22

There Is a Time for Everything

1There is a time for everything.

There’s a time for everything that is done on earth.

2There is a time to be born.

And there’s a time to die.

There is a time to plant.

And there’s a time to pull up what is planted.

3There is a time to kill.

And there’s a time to heal.

There is a time to tear down.

And there’s a time to build up.

4There is a time to weep.

And there’s a time to laugh.

There is a time to be sad.

And there’s a time to dance.

5There is a time to scatter stones.

And there’s a time to gather them.

There is a time to embrace someone.

And there’s a time not to embrace.

6There is a time to search.

And there’s a time to stop searching.

There is a time to keep.

And there’s a time to throw away.

7There is a time to tear.

And there’s a time to mend.

There is a time to be silent.

And there’s a time to speak.

8There is a time to love.

And there’s a time to hate.

There is a time for war.

And there’s a time for peace.

9What do workers get for their hard work? 10I’ve seen the heavy load God has put on human beings. 11He has made everything beautiful in its time. He has also given people a sense of who he is. But they can’t completely understand what God has done from beginning to end. 12People should be happy and do good while they live. I know there’s nothing better for them to do than that. 13Each of them should eat and drink. People should be satisfied with all their hard work. That is God’s gift to them. 14I know that everything God does will last forever. Nothing can be added to it. And nothing can be taken from it. God does that so people will have respect for him.

15Everything that now exists has already been.

And what is coming has existed before.

God will judge those who treat others badly.

16Here’s something else I saw on earth.

Where people should be treated right,

they are treated wrong.

Where people should be treated fairly,

they are treated unfairly.

17I said to myself,

“God will judge

godly and sinful people alike.

He has a time for every act.

He has a time to judge everything that is done.”

18I also said to myself, “God tests human beings. He does this so they can see that in certain ways they are like animals. 19Surely what happens to animals happens to people too. Death waits for people and animals alike. People die, just as animals do. All of them have the same breath. People don’t have any advantage over animals. Nothing has any meaning. 20People and animals go to the same place. All of them come from dust. And all of them return to dust. 21Who can know whether the spirit of a person goes up? Who can tell whether the spirit of an animal goes down into the earth?”

22So a person should enjoy their work. That’s what God made them for. I saw that there’s nothing better for them to do than that. After all, who can show them what will happen after they are gone?

Hindi Contemporary Version

उद्बोधक 3:1-22

हर एक काम के लिए तय समय

1हर एक काम के लिए एक तय समय है,

और धरती पर हर एक काम करने का एक समय होता है:

2जन्म का समय और मृत्यु का समय;

बोने का समय और बोए हुए को उखाड़ने का समय.

3मार डालने का समय और स्वस्थ करने का समय;

गिराने का समय और बनाने का समय;

4रोने का समय और हंसने का समय;

शोक करने का समय और नाचने का समय.

5पत्थर फेंकने का समय और पत्थर इकट्ठा करने का समय;

गले लगाने का समय और गले न लगाने का समय.

6खोजने का समय और छोड़ देने का समय;

बचाकर रखने का समय और फेंक देने का समय.

7फाड़ने का समय और सीने का समय;

चुप रहने का समय और बोलने का समय.

8प्रेम का समय और नफरत का समय;

युद्ध का समय और शांति का समय.

9मेहनत करनेवाले को उससे क्या लाभ जिसके लिए वह मेहनत करता है? 10मनुष्य को व्यस्त रखने के लिए परमेश्वर द्वारा ठहराए गए कामों का अनुभव मैंने किया है. 11उन्होंने हर एक वस्तु को उसके लिए सही समय में ही बनाया है. उन्होंने मनुष्य के हृदय में अनंत काल का अहसास जगाया, फिर भी मनुष्य नहीं समझ पाता कि परमेश्वर ने शुरू से अंत तक क्या किया है. 12मैं जानता हूं कि मनुष्य के लिए इससे सही और कुछ नहीं कि वह जीवन में खुश रहे तथा दूसरों के साथ भलाई करने में लगा रहे. 13हर एक व्यक्ति खाते-पीते अपनी मेहनत के कामों में संतुष्ट रहे—यह मनुष्य के लिए परमेश्वर द्वारा दिया गया वरदान है. 14मुझे मालूम है कि परमेश्वर द्वारा किया गया-हर-एक काम सदा बना रहेगा; ऐसा कुछ भी नहीं कि इसमें जोड़ा नहीं जा सकता या इससे अलग किया जा सके. परमेश्वर ने ऐसा इसलिये किया है कि लोग उनके सामने श्रद्धा और भय में रहें.

15वह जो है, पहले ही हो चुका तथा वह भी जो होने पर है,

पहले ही हो चुका;

क्योंकि परमेश्वर बीती हुई बातों को फिर से दोहराते हैं.

16इसके अलावा मैंने धरती पर यह भी देखा कि:

न्याय की जगह दुष्टता है,

तथा अच्छाई की जगह में भी दुष्टता ही होती है.

17मैंने सोचा,

“परमेश्वर धर्मी और दुष्ट दोनों का ही न्याय करेंगे,

क्योंकि हर एक काम और हर एक आरंभ का एक समय तय है.”

18मनुष्यों के बारे में मैंने सोचा, “परमेश्वर निश्चित ही उनको परखते हैं कि मनुष्य यह समझ लें कि वे पशु के अलावा और कुछ नहीं. 19क्योंकि मनुष्य तथा पशु का अंत एक ही है: जैसे एक की मृत्यु होती है वैसे दूसरे की भी. उनकी सांस एक जैसी है; मनुष्य पशु से किसी भी तरह से बेहतर नहीं, क्योंकि सब कुछ बेकार है. 20सब की मंज़िल एक है. सभी मिट्टी से बने हैं और मिट्टी में मिल भी जाते हैं. 21किसे मालूम है कि मनुष्य के प्राण ऊपरी लोक में जाते हैं तथा पशु के प्राण पाताल में?”

22मैंने यह पाया कि मनुष्य के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं है कि वह अपने कामों में संतुष्ट रहे, यही है उसकी मंज़िल. उसे कौन इस स्थिति में ला सकता है कि वह देख पाए कि क्या होगा उसके बाद?