1 Samuel 2 – NIRV & HCV

New International Reader’s Version

1 Samuel 2:1-36

Hannah’s Prayer

1Then Hannah prayed. She said,

“The Lord has filled my heart with joy.

He has made me strong.

I can laugh at my enemies.

I’m so glad he saved me.

2“There isn’t anyone holy like the Lord.

There isn’t anyone except him.

There isn’t any Rock like our God.

3“Don’t keep talking so proudly.

Don’t let your mouth say such proud things.

The Lord is a God who knows everything.

He judges everything people do.

4“The bows of great heroes are broken.

But those who trip and fall are made strong.

5Those who used to be full have to work for food.

But those who used to be hungry aren’t hungry anymore.

The woman who couldn’t have children has seven of them now.

But the woman who has had many children is sad now because hers have died.

6“The Lord causes people to die. He also gives people life.

He brings people down to the grave. He also brings people up from death.

7The Lord makes people poor. He also makes people rich.

He brings people down. He also lifts people up.

8He raises poor people up from the trash pile.

He lifts needy people out of the ashes.

He lets them sit with princes.

He gives them places of honor.

“The foundations of the earth belong to the Lord.

On them he has set the world.

9He guards the paths of his faithful servants.

But evil people will lie silent in their dark graves.

“People don’t win just because they are strong.

10Those who oppose the Lord will be totally destroyed.

The Most High God will thunder from heaven.

The Lord will judge the earth from one end to the other.

“He will give power to his king.

He will give honor to his anointed one.”

11Then Elkanah went home to Ramah. But the boy Samuel served the Lord under the direction of Eli the priest.

Eli’s Evil Sons

12Eli’s sons were good for nothing. They didn’t honor the Lord. 13When any of the people came to offer a sacrifice, here is what the priests would do. While the meat was being boiled, the servant of the priest would come with a large fork in his hand. 14He would stick the fork into the pan or pot or small or large kettle. Then the priest would take for himself everything the fork brought up. That’s how Eli’s sons treated all the Israelites who came to Shiloh. 15Even before the fat was burned, the priest’s servant would come over. He would speak to the person who was offering the sacrifice. He would say, “Give the priest some meat to cook. He won’t accept boiled meat from you. He’ll only accept raw meat.”

16Sometimes the person would say to him, “Let the fat be burned first. Then take what you want.” But the servant would answer, “No. Hand it over right now. If you don’t, I’ll take it away from you by force.”

17That sin of Eli’s sons was very great in the Lord’s sight. That’s because they were not treating his offering with respect.

18But the boy Samuel served the Lord. He wore a sacred linen apron. 19Each year his mother made him a little robe. She took it to him when she went up to Shiloh with her husband. She did it when her husband went to offer the yearly sacrifice. 20Eli would bless Elkanah and his wife. He would say, “May the Lord give you children by this woman. May they take the place of the boy she prayed for and gave to the Lord.” Then they would go home. 21The Lord was gracious to Hannah. Over a period of years she had three more sons and two daughters. During that whole time the boy Samuel grew up serving the Lord.

22Eli was very old. He kept hearing about everything his sons were doing to all the Israelites. He also heard how his sons were sleeping with the women who served at the entrance to the tent of meeting. 23So Eli said to his sons, “Why are you doing these things? All the people are telling me about the evil things you are doing. 24No, my sons. The report I hear isn’t good. And it’s spreading among the Lord’s people. 25If a person sins against someone else, God can help that sinner. But if anyone sins against the Lord, who can help them?” In spite of what their father Eli said, his sons didn’t pay any attention to his warning. That’s because the Lord had already decided to put them to death.

26The boy Samuel continued to grow stronger. He also became more and more pleasing to the Lord and to people.

Prophecy Against Eli’s Family

27A man of God came to Eli. He told him, “The Lord says, ‘I made myself clearly known to your relatives who lived long ago. I did it when they were in Egypt under Pharaoh’s rule. 28At that time, I chose Aaron from your family line to be my priest. I chose him out of all the tribes of Israel. I told him to go up to my altar. I told him to burn incense. I chose him to wear a linen apron when he served me. I also gave his family all the food offerings presented by the Israelites. 29Why don’t you treat my sacrifices and offerings with respect? I require them to be brought to the house where I live. Why do you honor your sons more than me? Why do you fatten yourselves on the best parts of every offering that is made by my people Israel?’

30“The Lord is the God of Israel. He announced, ‘I promised that members of your family line would serve me as priests forever.’ But now the Lord announces, ‘I will not let that happen! I will honor those who honor me. But I will turn away from those who look down on me. 31The time is coming when I will cut your life short. I will also cut short the lives of those in your family line of priests. No one in your family line will grow old. 32You will see nothing but trouble in the house where I live. Good things will still happen to Israel. But no one in your family line will ever grow old. 33I will prevent the members of your family from serving me at my altar. I will destroy the eyesight of all of you I allow to live. I will also cause you to lose your strength. And everyone in your family line will die while they are still young.

34“ ‘Something is going to happen to your two sons, Hophni and Phinehas. When it does, it will show you that what I am saying is true. They will both die on the same day. 35I will raise up for myself a faithful priest. He will do what my heart and mind want him to do. I will make his family line of priests very secure. They will always serve as priests to my anointed king. 36Everyone left in your family line will come and bow down to him. They will beg him for a piece of silver and a loaf of bread. They will say, “Please give me a place to serve among the priests. Then I can have food to eat.” ’ ”

Hindi Contemporary Version

1 शमुएल 2:1-36

हन्‍नाह का प्रार्थना गीत

1फिर हन्‍नाह ने यह प्रार्थना गीत गाया:

“मेरा हृदय याहवेह में आनंद कर रहा है;

याहवेह ने मेरे सींग को ऊंचा किया है,

मैं ऊंचे स्वर में शत्रुओं के विरुद्ध बोलूंगी,

क्योंकि मैं अपनी जय में आनंदित हूं.

2“पवित्रता में कोई भी याहवेह समान नहीं है;

आपके अलावा दूसरा कोई भी नहीं है;

हमारे परमेश्वर समान चट्टान कोई नहीं.

3“घमण्ड़ की बातें अब खत्म कर दी जाए,

कि कोई भी अहंकार भरी बातें तुम्हारे मुंह से न निकले,

क्योंकि याहवेह वह परमेश्वर हैं, जो सर्वज्ञानी हैं,

वह मनुष्य के कामों को परखते रहते हैं.

4“वीरों के धनुष तोड़ दिए गए हैं,

मगर जो कमजोर थे उनका बल स्थिर हो गया.

5वे, जो भरपेट भोजन कर संतुष्ट रहते थे, वे अब मजदूरी पाने के लिए काम ढूंढ़ रहे हैं.

मगर अब, जो भूखे रहा करते थे, भूखे न रहे.

वह जो बांझ हुआ करती थी, आज सात संतान की जननी है,

मगर वह, जो अनेक संतान की माता है, उसकी स्थिति दयनीय हो गई है.

6“याहवेह ही हैं, जो प्राण ले लेते तथा जीवनदान देते हैं;

वही अधोलोक में भेज देते, तथा वही जीवित करते हैं.

7याहवेह ही कंगाल बनाते, तथा वही धनी बनाते हैं;

वही गिराते हैं और वही उन्‍नत करते हैं.

8वह निर्धन को धूलि से उठाते हैं,

वही दरिद्रों को भस्म के ढेर से उठाकर उन्‍नत करते हैं;

कि वे प्रधानों के सामने बैठ सम्मानित किए जाएं,

तथा वे ऊंचे पद पर बैठाए जाएं.

“पृथ्वी की नींव याहवेह की है;

उन्होंने इन्हीं पर पृथ्वी की स्थापना की है.

9वह अपने श्रद्धालुओं की रक्षा करते रहते हैं,

मगर दुष्टों को अंधकार में निःशब्द कर दिया जाता है.

“क्योंकि कोई भी व्यक्ति अपने बल के कारण विजयी नहीं होता;

10याहवेह के विरोधी चकनाचूर कर दिए जाएंगे.

याहवेह स्वर्ग से उनके विरुद्ध बिजली गिराएंगे;

याहवेह का न्याय पृथ्वी के एक छोर से दूसरे तक होता है.

“वह अपने राजा को शक्ति-सम्पन्‍न करते हैं,

तथा अपने अभिषिक्त के सींग को ऊंचा कर देते हैं.”

11यह सब होने के बाद एलकाना रामाह नगर में अपना घर लौट गए, मगर वह बालक पुरोहित एली की उपस्थिति में रहकर याहवेह की सेवा करने लगा.

एली के पुत्रों द्वारा पवित्र पद की अवमानना

12एली के पुत्र बुरे चरित्र के थे. उनके लिए न तो याहवेह के अधिकार का कोई महत्व था; 13और न ही बलि चढ़ाने की प्रक्रिया में जनसाधारण के साथ पुरोहितों की सामान्य रीति का. होता यह था कि जब बलि चढ़ाई जा चुकी थी, और बर्तन में मांस उबाला जा रहा था, पुरोहित का सेवक एक तीन तरफा कांटा लिए हुए बर्तन के निकट आता था, 14वह इसे बर्तन में डालकर चुभोता था और जितना मांस तीन तरफा कांटा में लगा हुआ आता था, उसे पुरोहित अपने लिए रख लेता था. ऐसा वे शीलो नगर में आए सभी इस्राएलियों के साथ करते थे. 15यहां तक कि सांस्कारिक रीति से चर्बी के जलाए जाने के पहले ही पुरोहित के सेवक आकर बलि चढ़ाने वाले व्यक्ति को आदेश देते थे, “बर्तन में डाले जाने के पहले ही पुरोहित के लिए निर्धारित मांस हमें कच्चा ही दे दो कि उसे भूनकर प्रयुक्त किया जा सके.”

16यदि बलि अर्पित करनेवाला व्यक्ति उत्तर में यह कहता था, “ज़रा वसा तो जल जाने दो, फिर जो चाहे वह अंश ले लेना,” वे कहते थे, “नहीं, यह तो हम अभी ही ले जाएंगे; यदि नहीं दोगे, तो हम ज़बरदस्ती ले जाएंगे.”

17याहवेह की दृष्टि में यह बहुत ही गंभीर पाप था; क्योंकि ऐसा करते हुए वे याहवेह को चढ़ाई गई बलि का अपमान कर रहे थे.

18इस समय शमुएल याहवेह की उपस्थिति में रहते हुए सेवा कर रहे थे. वह पुरोहितों के समान ही वस्त्र धारण करते थे. 19जब उनकी माता अपने पति के साथ वार्षिक बलि चढ़ाने के लिए वहां आती थी, वह बालक शमुएल के लिए नियमित रूप से ऐसे वस्त्र बनाकर लाया करती थी. 20एलकाना तथा उनकी पत्नी के लिए एली इस प्रकार के आशीर्वाद दिया करते थे: “याहवेह तुम्हारे लिए इस स्त्री के द्वारा संतान प्रदान करें, कि जिस बालक को इसने याहवेह को समर्पित किया है, उसका खालीपन भर जाए.” तब वे अपने घर लौट जाते थे. 21तब याहवेह ने अपनी कृपादृष्टि में हन्‍नाह की सुधि ली. उसने गर्भधारण किया और उनके तीन पुत्र और दो पुत्रियां पैदा हुए. बालक शमुएल याहवेह के भवन में विकसित होते चले गए.

22इस समय एली बहुत ही बूढ़े हो चुके थे. उन्हें इसकी सूचना दी जा चुकी थी कि अपने पुत्र इस्राएल के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं और वे उन स्त्रियों के साथ शारीरिक संबंध भी करते थे, जिन्हें मिलाप तंबू के प्रवेश पर सेवा के लिए नियुक्त किया जाता था. 23एली ने अपने पुत्रों से कहा, “तुम ये सब क्यों कर रहे हो? तुम्हारे इन सभी बुरे कामों की ख़बरें मुझे सभी के द्वारा मिल रही हैं. 24मेरे पुत्रो, यह गलत है. आज याहवेह की प्रजा में तुम्हारे किए हुए कामों की ख़बर जो फैली है, वह ठीक नहीं है. 25यदि एक व्यक्ति किसी दूसरे के विरुद्ध पाप करे, तो उसके लिए परमेश्वर द्वारा विनती संभव है; मगर यदि कोई याहवेह ही के विरुद्ध पाप करे, तब उसकी विनती के लिए कौन बाकी रह जाता है?” मगर एली के पुत्रों को उनके पिता का तर्क अस्वीकार ही रहा, क्योंकि याहवेह उनके प्राण लेने का निश्चय कर चुके थे.

26इस समय बालक शमुएल बढ़ता जा रहा था. उस पर याहवेह की कृपादृष्टि तथा लोगों का प्रेम बना था.

एली के वंश पर याहवेह का दंड

27परमेश्वर द्वारा भेजा हुआ एक व्यक्ति एली के पास आया और उनसे कहा, “यह याहवेह का संदेश है: ‘क्या मैंने तुम्हारे पूर्वजों पर अपने आपको साफ़-साफ़ प्रकट नहीं किया था, जब वे मिस्र देश में फ़रोह के परिवार के अधीन थे? 28इस्राएल के सारा गोत्रों में से मैंने तुम्हारे गोत्र को अपना पुरोहित होने के लिए नामित किया कि वे मेरी वेदी पर बलि अर्पण करें, उस पर धूप जलाएं तथा मेरे सामने पुरोहितों के लिए निर्धारित पुरोहित कपड़ा, एफ़ोद पहनकर मेरे सामने उपस्थित हुआ करें. मैंने ही तुम्हारे पूर्वजों को यह आज्ञा दी कि इस्राएली प्रजा द्वारा अर्पित अग्निबलि का हिस्सा तुम्हें दे दी जाएं. 29फिर क्या कारण है कि मेरे आवास से संबंधित जिन बलियों तथा भेटों का मैंने आदेश दिया था, तुम उनकी अवहेलना कर रहे हो? मेरी प्रजा इस्राएल द्वारा अर्पित सभी भेटों के सर्वोत्तम अंशों को खा-खाकर वे स्वयं पुष्ट हुए जा रहे हैं! यह करते हुए तुमने मेरी अपेक्षा अपने पुत्रों को अधिक सम्मान दिया है?’

30“इसलिये याहवेह, इस्राएल के परमेश्वर की यह घोषणा, ‘मैंने यह अवश्य कहा था कि तुम्हारा वंश तथा तुम्हारे पूर्वजों का वंश सदा-सर्वदा मेरी सेवा करता रहेगा,’ मगर अब याहवेह की यह वाणी है, ‘अब मैं यह कभी न होने दूंगा! क्योंकि मैं उन्हें ही सम्मान दूंगा, जो मुझे सम्मान देते हैं, तथा जो मुझे तुच्छ मानते हैं, वे शापित हो जाएंगे. 31निकट हैं वे दिन, जब मैं न केवल तुम्हारा, परंतु तुम्हारे पिता के संपूर्ण वंश का बल शून्य कर दूंगा, यहां तक कि तुम्हारे परिवार में कोई भी व्यक्ति कभी भी बुढ़ापे तक नहीं पहुंचेगा. 32तब तुम पीड़ित होकर धुंधली आंखों से इस्राएल को दी जा रही समृद्धि को स्वयं देखोगे. तुम्हारे परिवार में कभी भी कोई व्यक्ति बूढ़ा न हो सकेगा. 33फिर भी तुम्हारे परिवार के जो सदस्य को मैं वेदी की सेवा से वंचित न करूंगा, वह अपने हृदय की दारुण वेदना में रोते-रोते अपने नेत्रों की ज्योति खो बैठेगा. तुम्हारे सभी वंशज मनुष्यों द्वारा चलाई तलवार से घात किए जाएंगे. तुम्हारे परिवार के हर एक व्यक्ति का निधन जीवन के जवानी में ही हो जाएगा.

34“ ‘तुम्हारे लिए इसकी पुष्टि का चिन्ह यह होगा कि तुम्हारे दोनों पुत्रों, होफ़नी तथा फिनिहास में होगी: दोनों एक ही दिन में मर जाएंगे. 35जब यह सब हो जाएगा, तब मैं अपने लिए एक विश्वसनीय पुरोहित को तैयार करूंगा. वह मेरे हृदय और आत्मा की अभिलाषा पूर्ण करेगा. उसके लिए मैं उसके वंश को स्थिरता प्रदान करूंगा. वही सदा-सर्वदा मेरे चुने हुए का पौरोहित्य करता रहेगा. 36तुम्हारे परिवार में जो कोई शेष रह जाएगा, वह उसके सामने झुककर उससे सिर्फ चांदी के एक सिक्‍के के लिए या रोटी के एक टुकड़े के लिए विनती करेगा. हर एक की याचना यह होगी, “मुझे पुरोहित के काम में लगा लीजिए, कि कम से कम मैं रोटी का एक टुकड़ा तो खा सकूं.” ’ ”