詩篇 82 – CCBT & HCV

Chinese Contemporary Bible (Traditional)

詩篇 82:1-8

第 82 篇

斥責不公正的審判

亞薩的詩。

1上帝站在天庭的會中,

向眾神明宣佈祂的判決,

2說:「你們不秉公行義,

偏袒惡人要到何時呢?(細拉)

3你們要為窮人和孤兒主持公道,

為貧寒和受壓迫的人伸張正義。

4要救助窮苦的人,

使他們脫離惡人的欺壓。

5你們愚昧無知,

行在黑暗中,

大地的根基搖動。

6我曾說你們都是神,

都是至高者的兒子,

7但你們要跟世人一樣死去,

像人間的王侯一樣滅亡。」

8上帝啊,求你起來審判世界,

因為世上的萬國都屬於你。

Hindi Contemporary Version

स्तोत्र 82:1-8

स्तोत्र 82

आसफ का एक स्तोत्र.

1स्वर्गिक महासभा में परमेश्वर ने अपना स्थान ग्रहण किया है;

उन्होंने “देवताओं” के सामने अपना निर्णय सुना दिया है:

2कब तक तुम अन्यायी को समर्थन करते रहोगे,

कब तक तुम अन्याय का पक्षपात करते रहोगे?

3दुःखी तथा पितृहीन का पक्ष दृढ़ करो;

दरिद्रों एवं दुःखितों के अधिकारों की रक्षा करो.

4दुर्बल एवं दीनों को छुड़ा लो;

दुष्ट के फंदे से उन्हें बचा लो.

5“वे कुछ नहीं जानते, वे कुछ नहीं समझते.

वे अंधकार में आगे बढ़ रहे हैं;

पृथ्वी के समस्त आधार डगमगा गए हैं.

6“मैंने कहा, ‘तुम “ईश्वर” हो;

तुम सभी सर्वोच्च परमेश्वर की संतान हो.’

7किंतु तुम सभी की मृत्यु दूसरे मनुष्यों सी होगी;

तुम्हारा पतन भी अन्य शासकों के समान ही होगा.”

8परमेश्वर, उठकर पृथ्वी का न्याय कीजिए,

क्योंकि समस्त राष्ट्रों पर आपका प्रभुत्व है.