Salmernes Bog 6 – BPH & HCV

Bibelen på hverdagsdansk

Salmernes Bog 6:1-11

Bøn under lidelse

1Til korlederen: Brug lyrerne.6,1 Teksten har et ord, hvis betydning er ukendt. En sang af David.

2Herre, straf mig ikke i vrede,

irettesæt mig ikke i harme.

3Vær barmhjertig, Herre, for jeg er svag.

Helbred mig, Herre, jeg ryster over det hele.

4Jeg er fortvivlet og fuld af frygt.

Hvor længe skal jeg lide, Herre?

5Hør mit råb og red mig,

vær mig nådig og hjælp mig.

6I graven kan ingen tilbede dig,

de døde lovsynger dig ikke.

7Jeg er udmattet af smerte,

jeg græder hver eneste nat,

min pude er gennemblødt af tårer.

8Sorgen slører mit blik

på grund af mine mange fjender.

9Gå væk fra mig, I onde mennesker,

for Herren har hørt min gråd.

10Han har hørt mit suk,

og han vil svare på min bøn.

11Alle mine fjender bliver ydmyget,

de gribes af rædsel og flygter.

Hindi Contemporary Version

स्तोत्र 6:1-10

स्तोत्र 6

संगीत निर्देशक के लिये. तार वाद्यों के संगत के साथ. शेमिनिथ.6:0 शीर्षक: शायद संगीत संबंधित एक शब्द पर आधारित. दावीद का एक स्तोत्र.

1याहवेह, अपने क्रोध में मुझे न डांटें,

झुंझलाहट में मेरी ताड़ना न करें.

2कृपा करें, याहवेह, मैं शिथिल हो चुका हूं;

मुझमें शक्ति का संचार करें, मेरी हड्डियों को भी पीड़ा ने जकड़ लिया है.

3मेरे प्राण घोर पीड़ा में हैं.

याहवेह, आप कब तक ठहरे रहेंगे?

4याहवेह, आकर मुझे बचा लीजिए;

अपने करुणा-प्रेम6:4 करुणा-प्रेम ख़ेसेद इस हिब्री शब्द के अर्थ में अनुग्रह, दया, प्रेम, करुणा ये सब शामिल हैं के निमित्त मुझे बचा लीजिए.

5क्योंकि मृत अवस्था में आपका स्मरण करना संभव नहीं.

अधोलोक में कौन आपका स्तवन कर सकता है?

6कराहते-कराहते मैं थक चुका हूं,

प्रति रात्रि मेरे आंसुओं से मेरा बिछौना भीग जाता है,

मेरे आंसू मेरा तकिया भिगोते रहते हैं.

7शोक से मेरी आंखें निस्तेज हो गई हैं;

मेरे शत्रुओं के कारण मेरी आंखें क्षीण हो चुकी हैं.

8दुष्टो, दूर रहो मुझसे,

याहवेह ने मेरे रोने का शब्द सुन लिया है.

9याहवेह ने मेरा गिड़गिड़ाना सुना है;

याहवेह मेरी प्रार्थना स्वीकार कर लेंगे.

10मेरे समस्त शत्रु लज्जित किए जाएंगे, वे पूर्णतः निराश हो जाएंगे;

वे पीठ दिखाएंगे और तत्काल ही लज्जित किए जाएंगे!